सुशीला कार्की ने ली नेपाल में अंतरिम प्रधानमंत्री पद की शपथ

0
76

नई दिल्ली। नेपाल को अंतत: नई अंतरिम प्रधानमंत्री मिल गई हैं। सुशीला कार्की ने शुक्रवार की देर शाम अंतरिम प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। अब वह अगले चुनाव के लिए देश का मार्गदर्शन करेंगी। नेपाल के राष्ट्रपति ने सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया। इसी के साथ ही वह नेपाल सरकार का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गईं।
इसके साथ ही नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता समाप्त हो सकती है. क्योंकि कथित भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंधों के खिलाफ युवाओं के हिंसक प्रदर्शन के चलते मंगलवार को के पी शर्मा ओली को अचानक प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने राष्ट्रपति कार्यालय में 73 वर्षीय कार्की को पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर राष्ट्रपति पौडेल और नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री के अलावा, उपराष्ट्रपति राम सहाय यादव और प्रधान न्यायाधीश प्रकाश मान सिंह रावत भी उपस्थित थे।
राष्ट्रपति पौडेल ने कहा कि नई कार्यवाहक सरकार को छह महीने के भीतर नए संसदीय चुनाव कराने का दायित्व सौंपा गया है। इससे पहले दिन में, राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, नेपाल के शीर्ष सैन्य अधिकारियों और ‘जेन जेड’ के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक के बाद कार्की को अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए चुना गया। रविवार से बड़े पैमाने पर जारी विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर कार्की के समक्ष नेपाल में कानून-व्यवस्था बहाल करने की चुनौती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here