सोनिया गांधी से ईडी दफ्तर में हुई पूछताछ, सड़क पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हल्लाबोल

0
300

नई दिल्ली । नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष श्जेड प्लसश् सुरक्षा घेरे के बीच दोपहर के समय संघीय जांच एजेंसी के मुख्यालय पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ उनके बेटे राहुल गांधी व बेटी प्रियंका गांधी भी उनके साथ थीं। सोनिया गांधी की सेहत के मद्देनजर ईडी दफ्तर में डॉक्टरों को बुलाया गया था। वहीं ज्यादा पूछताछ के दौरान आराम के लिए कांग्रेस अध्यक्ष के लिए एक अलग से कमरे की व्यवस्था की गई है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ एजेंसी की कार्रवाई की आलोचना की है और इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका सड़कों पर जमकर विरोध किया। विरोधा प्रदर्शन के दौरान कई नेताओं को हिरासत में भी लिया गया। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के सदस्य तख्तियां लेकर आए थे जिन पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की तस्वीर के साथ सत्यमेव जयते लिखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here