अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी स्कॉर्पियो, 5 लोगों की मौत

0
431


सारण । बिहार के सारण जिले में एक स्कॉर्पियो सड़क के किनारे नहर में गिर गई। स्कॉर्पियो में 6 लोग सवार थे। इनमें पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। घटना के बाद लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव गोताखोरों की मदद से नहर से निकलवाए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। मृतक रामचंद्र साह के पुत्र नंदकिशोर ने बताया कि गोपालगंज के बैकुंठपुर में एक श्राद्ध कार्यक्रम था। वहां पिता रामचंद्र साह हलवाई का काम करने के लिए गए थे। रात में सभी लोग पदमपुर आ रहे थे। इसी दौरान कर्ण कुदरिया के पास रामजानकी पथ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। एक व्यक्ति किसी तरह जान बचाकर निकल आया। उसने ग्रामीणों को जाकर घटना की जानकारी दी। लोगों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस और अंचल अधिकारी को सूचना दी। नहर में डूबे सभी लोगों को रात में ही गोताखोरों की मदद से निकाला गया और छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे। मृतकों में 60 वर्षीय दिनेश सिंह, 40 वर्षीय लालबाबू साह, 14 वर्षीय सुधीर कुमार, 40 वर्षीय सूरज कुमार और 60 वर्षीय रामचंद्र साह शामिल हैं। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सूरज की थी। वह खुद ड्राइविंग कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here