नेतृत्व व सरकार गठन पर पीएम के साथ बैठक आज

0
619

विधानमंडल दल की कल हो सकती है बैठक

देहरादून। सूबे में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया कब शुरू होगी और सरकार का मुखिया कौन होगा? इस पर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है। केंद्रीय पर्यवेक्षकों के आज दून न पहुंचने से यह साफ हो गया है कि विधानमंडल दल की बैठक अब कल होगी जिसके बाद ही मुख्यमंत्री के नाम और शपथ ग्रहण की तारीख और स्थल तय हो सकेगा।
पहले खबरें आई थी कि विधानमंडल दल की बैठक 19 को होगी और शपथ ग्रहण 20 को लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है। इस बैठक के लिए तमाम विधायक दून आ चुके हैं। इस प्रक्रिया को आगे बढ़ने की वजह क्या है? यह अभी साफ नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि अभी उनके पास पर्यवेक्षकों के आने की कोई सूचना नहीं है। लेकिन दिल्ली से प्राप्त समाचारों के अनुसार आज शाम इन्हीं तमाम मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व बीएल संतोष एक बैठक करने जा रहे हैं जिसमें मुख्यमंत्री और सरकार के स्वरूप को फाइनल किया जाएगा और कल सुबह केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी देहरादून पहुंचेंगे। राजधानी के एक होटल में विधानमंडल दल की बैठक होने की बात कही जा रही है।
दरअसल कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हार जाने के कारण बनी नई स्थितियों में भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व नए मुख्यमंत्री और नई सरकार के गठन करने में 2024 के आम चुनाव को सर्वाेच्च प्राथमिकता पर रखे हुए हैं। उन्हें एक ऐसा व्यक्ति और सरकार चाहिए जो 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत की गारंटी और राजनीतिक स्थिरता बनाए रख सके और तेजी से सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर सरकार का संदेश जनता तक पहुंचा सके। राज्य में धामी की हार के बाद जिस तरह से मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारों की लंबी कतार लग चुकी है उसने केंद्रीय नेतृत्व की मुश्किलें बढ़ा दी है। भले ही भाजपा को मजबूत सरकार का जनादेश मिला हो लेकिन सीएम चाहे कोई भी बने अन्य दावेदारों का असंतुष्ट होना तय है चाहे उसे वह जाहिर करें न करें।

भव्य होगा शपथ ग्रहण समारोह
मोदी व शाह हो सकते हैं शामिल

देहरादून। उत्तराखंड भाजपा सरकार का इस बार शपथ ग्रहण समारोह अत्यंत भव्य हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के साथ—साथ कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों के भी शामिल होने की संभावनाएं है। चार राज्यों में मिली जीत के बाद उत्तर प्रदेश सहित सभी राज्यों में शपथ ग्रहण की तैयारियां चल रही है यूपी में 25 मार्च व उत्तराखंड में 22 मार्च को शपथ ग्रहण की तारीख से रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here