दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

0
309

हरिद्वार। दुष्कर्म मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में आरोपी की एक महिला साथी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार बीती 26 जनवरी को महरौली नई दिल्ली निवासी एक पीड़िता ने वर्ष 2021 में आरोपी ललित कुमार खारी द्वारा स्वयं की हाईटैक कम्पनी में नौकरी दिलाने का लालच देकर उसको नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने व वादिया का अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म करने तथा विरोध करने पर उक्त ललित कुमार द्वारा अपने साथी महिला निवासी रुड़की के माध्यम से उसको डरा धमकाकर ब्लैकमेल करवा कर पैसो की भी मांग करने के संबंध में कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया था। महिला संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देशित क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पीड़ित का मेडिकल कराकर नामजद आरापी ललित कुमार खारी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही विवेचना में प्रकाश में आई आरोपी की महिला मित्र की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here