रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने की 5 दिन में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई

0
417


मुंबई। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली को रिलीज हुए अभी सिर्फ 5 दिन हुए हैं, इसने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सिर्फ पांच दिन में फिल्म ने दुनियाभर में 407.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं, भारत में फिल्म ने 245.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। भारत में कुली को तमिल, तेलुगू, हिंदी कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया है। सभी भाषाओं में दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं। पहले दिन से ही थिएटरों में लंबी कतारें देखने को मिलीं। गुरुवार को फिल्म ने 65 करोड़, शुक्रवार को 54.75 करोड़, शनिवार को 39.50 करोड़, रविवार को 35.25 करोड़ सोमवार को 12.15 करोड़ रुपए की नेट कमाई की। भले ही सोमवार को थोड़ी गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन कुल आंकड़ों ने इसे साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बना दिया है।
कुली एक एक्शन से भरी फिल्म है, जिसमें रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, सोबिन शाहिर आमिर खान जैसे कलाकार हैं। फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है, जो कैथी, विक्रम मास्टर जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
फिल्म की कहानी देवा नामक शख्स की है, जो पहले कुली था, लेकिन अब एक पुरानी हवेली में बोर्डिंग हाउस चलाता है। इस बीच उसे अपने 30 साल पुराने बचपन के दोस्त राजशेखर की अचानक हुई मौत के बारे में पता चलता है। वह उसकी मौत के पीछे की हकीकत जानने की कोशिश करता है। इस दौरान उसे पता चलता है कि राजशेखर की मौत दिल के दौरे से नहीं हुई है, बल्कि उसकी हत्या हुई है। इसके पीछे एक खतरनाक गैंग का हाथ है, जो तस्करी गैरकानूनी धंधों में लिप्त है। फिल्म में देवा अपने दोस्त की बेटियों की जिम्मेदारी उठाता है फिर अपने स्टाइल में बदला लेने निकल पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here