राहुल गांधी ने तमिलनाडु बीएसपी चीफ आर्मस्ट्रांग की हत्या पर दुख जताया

0
32


नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तमिलनाडु बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चीफ के। आर्मस्ट्रांग की निर्मम हत्या पर दुख जताया है। राहुल ने कहा है कि उन्हें बीएसपी चीफ की हत्या से गहरा सदमा लगा है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि तमिलनाडु सरकार जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर उन पर एक्शन लेगी। आर्मस्ट्रांग की शुक्रवार (5 जुलाई) को निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से ही राज्य सरकार सवालों के घेरे में है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, बहुजन समाज पार्टी के तमिलनाडु प्रमुख थिरु आर्मस्ट्रांग की क्रूर और निर्मम हत्या से गहरा सदमा लगा है। उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, तमिलनाडु कांग्रेस के नेता तमिलनाडु सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं और मुझे विश्वास है कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाए।
दरअसल, तमिलनाडु बीएसपी चीफ आर्मस्ट्रांग की उनके घर के पास छह छह लोगों के एक ग्रुप ने हत्या कर दी। हमलावर बाइक के जरिए आए थे और उन्होंने चेन्नई नगर निगम के पूर्व पार्षद आर्मस्ट्रांग पर पेरम्बूर में उनके घर के पास हमला किया। आर्मस्ट्रांग को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर कर लिया है। संदिग्धों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए तलाश जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आर्मस्ट्रांग के कातिलों को पकड़ लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here