चैकिंग के दौरान बिना हेलमेट पहने भाग रहे युवक को पुलिस ने मारी गोली

0
472

बिहार। क्या सड़क पर रेग्युलर चेकिंग के दौरान पुलिस देखकर बिना हेलमेट पहने युवक का बाइक भगाना इतना संगीन जुर्म हो गया कि पुलिस उसे गोली मार दे। जी हां ऐसा की मामला बिहार के जहानाबाद जिले के अनंतपुर में सामने आया है। यहंा बिना हेलमेट पहने युवक पुलिस देखकर बाइक भगाने का प्रयास करने लगा इस पर वहंा मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उसका पीछा कर उसे गोली मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। हालांकि मामला सामने आने पर आलाधिकारियों ने चैकिंग कर रही सारी टीम को संस्पेड कर गोली चलाने वाले पुलिस कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना मंगलवार 28 मार्च को जहानाबाद के अनंतपुर में घटित हुई है। पीड़ित युवक का नाम सुधीर बताया जा रहा है। सुधीर के पिता रवींद्र यादव का आरोप है कि पुलिस ने उनके बेटे को बकायदा ओवरटेक करके गोली मारी है। बताया कि सुधीर किसी काम से बाजार जा रहा था। वह बिना हेलमेट पहने घर से निकला और अनंतपुर पहुंचा। बताया कि यहंा पुलिस चैकिंग होता देख वह घबरा गया। उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था, उसने भागना चाहा तो पुलिस ने ओवरटेक करके उसे गोली मार दी। वहीं सुधीर की मां का कहना है कि उन्होने अपने बेटे को एक हजार रुपये देकर प्रसाद लाने के लिए बाजार भेजा था। उसने हेलमेट नहीं पहना था. जिसकी वजह से पुलिस ने उसे गोली मार दी। घटना के समय अनंतपुर में हो रही रेग्युलर चेकिंग में शामिल एएसआई मुमताज अहमद पर सुधीर को गोली मारने का आरोप है। उन्होंने सुधीर को भागता देख उनका पीछा किया और उसे गोली मार दी। बताया यह भी जा रहा है कि गोली लगने के बाद भी सुधीर काफी दूर तक बाइक चलाकर गया जिसके बाद वह गिर गया। जिस पर पुलिस ने उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया। जहंा उनकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस के आलाधिकारियों ने परिजनों की शिकायत पर एएसआई मुमताज मुहम्मद पर हत्या की कोशिश के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं चैकिंग कर रही पूरी टीम को संस्पेड कर दिया गया है। जहानाबाद के डीएम रिची पांडेय ने भी घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जहानाबाद एसपी के मार्गदर्शन में जांच शुरू करवा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here