पीएम मोदी ने कर्नाटक में 15 हजार लोगों के साथ किया योग

0
261

योग को वैश्विक सहयोग का बताया आधार

बंगलुरु। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूर पैलेस ग्राउंड में आयोजित भव्य कार्यक्रम में 15 हजार लोगों के साथ योग अभ्यास किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्व के तमाम देशों में 25 करोड़ से अधिक लोग योग दिवस का कार्यक्रम मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए न सिर्फ गौरव की बात है बल्कि एक बड़ी उपलब्धि है कि आज से 8 साल पहले भारतीय योग को इंटरनेशनल पर मान्यता प्रदान की गई और आज पूरा विश्व भारतीय योग विघा का लोहा मान रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21 जून 2022 को योग दिवस की थीम ट्टयोग फार ह्यूमिनिटी है। उन्होंने कहा कि आज योग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवीयता की नई पहचान बना रहा है तथा वैश्विक सहयोग का आधार बन चुका है। योग अब भारत की सीमाओं से बाहर अपना अस्तित्व स्थापित कर चुका है। आज देश भर में सभी राज्यों और सभी जनपदों में योग दिवस पर अनेकों अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसमें करोड़ों लोग भाग ले रहे हैं और योग के प्रति जागरूक हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्रालय द्वारा विदेशों में योग दिवस कार्यक्रमों की भव्य रूप रेखा तैयार की गई थी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 7 सालों से हर वर्ष योग दिवस के अवसर पर अलगख्नअलग राज्यों में आयोजित योग कार्यक्रमों का हिस्सा बनते रहे हैं। जिसके कारण लोग योग के प्रति जागरूक हुए हैं इस बार पीएम ने कर्नाटक में पैलेस ग्राउंड को चुना था जहां उनके नेतृत्व में 15 हजार से अधिक लोगों ने योगाभ्यास कर ट्टकरे योग रहे निरोगष्ठ का संदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here