चीन में बोइंग 737 विमान हुआ क्रैश, 133 यात्री थे सवार

0
647

बीजिंग। चीन की ईस्टर्न एयरलाइंस का विमान बोइंग 737 हादसे का शिकार हो गया। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस प्लेन में 133 लोग सवार थे । हालांकि अभी किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं आई है । हादसा दक्षिण चीन में हुआ है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक चीन का बोइंग 737 कन्मिंग से गुआंगज़ौ की तरफ जा रहा था। यह हादसा गुआंग्शी क्षेत्र में हुआ और इसकी वजह से वहां पहाड़ों में भी आग की लपटें दिखाई दीं। चीन के सरकारी चैनल सीसीटीवी ने बताया है कि विमान गुआंग्शी क्षेत्र के वूझोउ शहर के पास ग्रामीण इलाके में क्रैश हुआ। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही आग का बड़ा गुबार देखा गया। चीनी मीडिया चैनल ने कहा कि बचाव दल को मौके पर भेजा गया है। बता दें कि दो इंजन वाला ‘बोइंग 737’ छोटी एवं मध्यम दूरी की उड़ानों के लिए दुनिया के सबसे लोकप्रिय विमानों में से एक है। हादसा किस वजह से हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं है। ‘चाइना ईस्टर्न’ की ओर से कई तरह के सामान्य विमान संचालित किए जाते हैं, जिसमें 737-800 और 737 मैक्स शामिल है। दो घातक हादसों के बाद 737 मैक्स विमानों का संचालन रोक दिया गया था। चीनी विमान नियामक के मंजूरी देने के बाद पिछले साल से इन विमानों का पुन: परिचालन शुरू हुआ। बोइंग 737 मॉडल के विमान पहले भी कई बार हादसे का शिकार हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here