दिल्‍ली जल बोर्ड के ऑफिस पर लोगों का गुस्‍सा फूटा

0
73






नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पहले से ही चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है, ऊपर से जल संकट ने दिल्‍लीवासियों का पारा और चढ़ा दिया। हालांकि कई इलाकों में टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है, लेकिन इस गर्मी में यह मदद भी कम पड़ गई। रविवार को दिल्‍ली जल बोर्ड के ऑफिस पर लोगों का गुस्‍सा फूट गया। दक्षिण दिल्‍ली के छतरपुर स्थित जल बोर्ड ऑफिस पर लोगों ने पत्‍थरबाजी की।
दरअसल, कुछ महिलाएं पानी की कटौती को लेकर यहां विरोध प्रदर्शन करने पहुंची थीं। प्रदर्शन के बीच महिलाओं में पहले से और भी ज्यादा गुस्सा भर गया और उन्‍होंने ऑफिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। महिलाओं ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और पुलिस की मौजूदगी में दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस के शीशे तोड़े। ऑफिस पर हुए पथराव को लेकर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी कहते हैं, यह होना स्वाभाविक है…लोग गुस्से में हों तो कुछ भी कर सकते हैं। मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं का आभारी हूं, जिन्होंने लोगों को नियंत्रित किया। उन्होंने आगे कहा कि यह सरकार और लोगों की संपत्ति है…इसे नुकसान पहुंचाने से कोई फायदा नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here