72 नशीले इंजेक्शन सहित एक गिरफ्तार

0
1378

उधमसिंहनगर। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एएनटीएफ टीम व पुलिस को खासी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक नशा तस्कर को दबोच कर उसके पास से 72 नशीले इंजेक्शन, तस्करी में प्रयुक्त बाइक व नगदी बरामद की है। मामले में आरोपी के दो अन्य भाई फरार है जिनकी तलाश की जा रही हैै।
जानकारी के अनुसार बीती शाम थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस व एएनटीएफ टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में कोई नशा तस्कर नशीले सामान की डिलीवरी हेतू आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व एएनटीएफ टीम द्वारा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला दिया गया। इस दौरान संयुक्त टीम को पीलीकोठी से आगे नाले के पास वाली गली में ज्ञानी का अड्डा नाम की जगह के पास शिव नगर में बाइक सवार एक संदिग्ध आता हुआ दिखायी दिया। टीम द्वारा जब उसे रूकने का इशारा किया गया तो वह भागने का प्रयास करने लगा। इस पर उसे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 72 नशीले इंजेक्शन व 300 रूपये की नगदी बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम सतविन्दर सिंह उर्फ गेंदू पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी वार्ड न. 8 पीली कोठी के पास शिवनगर थाना ट्रांजिट कैम्प उधमसिंहनगर बताया। बताया कि बरामद इंजेक्शन उसके दो भाई जिनके नाम अमरजीत सिंह व सुरेन्द्र है वह उसे देते है तथा वह इन्हे नशे के आदी लोगों को बेचता है और इस कारोबार में जो भी मुनाफा होता है उसे आपस में बांट लिया जाता है। बरामद बाइक के सम्बन्ध में आरोपी ने बताया कि वह भी उसके दोस्त विजय विश्वास उर्फ बिरजू की है। विजय विश्वास उर्फ बिरजू भी पूर्व में प्रतिबंधित इन्जेक्शन को बेचने के आरोपी में न्यायिक हिरासत में है। बहरहाल आरोपी के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है। वहीं आरोपी के फरार भाईयों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here