मसूरी में मिला नवजात का शव

0
389

न कभी देखा न कभी सुना, इतनी भयानक घटना
पुलिस ने डीएनए सुरक्षित रखा


संवाददाता
देहरादून। मसूरी में सडक किनारे मिले नवजात के कटे शव को देखकर इंसानियत कांप गयी। क्योंकि ऐसी भयानक घटना के बारे में न तो किसी ने देखा और न ही किसी ने सुना था। अब देखते हैं कि पुलिस इस मामले में कितनी गम्भीर दिखायी देती है।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस मसूरी के जेपी बैंड के पास सडक किनारे एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव को काटा गया था उसका सिर व हाथ नहीं थे। इतना भयानक मंजर देखकर इंसानियत भी कांप गयी। पुलिस ने इस तरह से नवजात का शव पहली बार ही देखा था। शव का सिर व दोनों हाथ काटे गये थे। मानव बलि देने पर भी इस तरह से नहीं काटा जाता है। जिस तरह से इस नवजात को काटा गया। इस दो दिन के बच्चे की किससे ऐसी दुश्मनी हो गयी कि उसने इसको इतनी बेरहमी से काटकर सडक किनारे फैंक दिया। पुलिस ने क्षेत्र के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को पूरी तरह से खंगाल दिया है लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस के अनुसार गहरा कोहरा होने के कारण सीसीटीवी कैमरों मे ंसाफ दिखायी नहीं दे रहा है। यह घटना सारा दिन मसूरी व उसके आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी रही और लोग यह सोचने को मजबूर हो गये कि इतने बेरहम लोग भी अभी दुनिया में है कि वह एक नवजात को इतनी बेरहमी से काट सकते हैं। शव तो बहुत से देखे व उनके बारे में सुना होगा लेकिन ऐसा मंजर किसी ने नहीं देखा था। पुलिस भी इस मामले में गम्भीर दिखायी दे रही है। पुलिस ने क्षेत्र के सभी नर्सिग होमों को खंगालने के साथ ही आंगनबाडी केन्द्रों से भी गर्भवती महिलाओं के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने नवजात का डीएनए भी सुरक्षित रख दिया है। पुलिस इस मामले में हत्यारे को किसी भी तरह से बचने का मौका देने को तैयार नहीं दिखायी दे रही है। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने सम्पर्क करने पर बताया कि पुलिस हर पहलु से मामले की जांच में जुट गयी है तथा डीएनए सैम्पल सुरक्षित रखने के साथ ही नवजात का पोस्टमार्टम भी कराया जा रहा है। इस मामले में जो भी साक्ष्य मिलेंगे उनको गम्भीरता से लेते हुए हत्यारे तक शीघ्र अति शीघ्र पहुंचने का पुलिस प्रयास कर रही है। उनका यह भी कहना है कि ऐसा शव उन्होंने भी पहले कभी किसी नवजात का नहीं देखा और न कभी सुना था जिस भयानकता के साथ इस नवजात को काटा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here