नया चेहरा, नई सरकार

0
997

सीएम ही नहीं कैबिनेट में भी होंगे नए चेहरे
महिलाओं व युवाओं पर होगा फोकस

नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन होगा? दिल्ली में चली हाई लेवल बैठकों के दौर के बाद इस पर फैसला हो चुका है। लेकिन इसको सार्वजनिक कल शाम राजधानी दून में होने वाली विधानमंडल की बैठक में ही किया जाएगा। संभावित तौर पर कल ही नेता विधान मंडल द्वारा राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा और 22 मार्च को नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा।
उल्लेखनीय है कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय नेताओं की बैठक में इस पर फैसला होने के बाद राज्य के तमाम नेताओं को दिल्ली तलब किया गया था। इन नेताओं में सांसद व पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और सतपाल महाराज शामिल थे। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर राज्य के तमाम नेताओं ने बैठक की जो लगभग एक घंटे तक चली।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा हाईकमान द्वारा गुजरात मॉडल पर राज्य में नई सरकार का गठन करने का फैसला लिया गया है। राज्य का मुख्यमंत्री तो नया होगा ही साथ ही इस सरकार का पूरा कैबिनेट भी नया ही होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्य के नेताओं को हाईकमान का फैसला सुनाया जा चुका है। इस बैठक के बाद राज्य के सभी नेता डॉ निशंक के दिल्ली आवास पर पहुंचे जहां हाईकमान के फैसलों पर राज्य के नेताओं के बीच डेढ़ घंटे तक बैठक चली। इसके बाद एक—एक कर यह नेता अब वहां से निकल गए आज शाम तक यह नेता देहरादून पहुंच जाएंगे।
जानकारी के अनुसार भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी आज देर रात तक पहुंचने वाले हैं। कल केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी भी दून पहुंच रहे हैं। क्योंकि उन्हें विधानमंडल दल की बैठक में भाग लेना है। कल होने वाली विधानमंडल दल की बैठक की सूचना भी सभी नवनिर्वाचित विधायकों को दी जा चुकी है जो कल चार बजे होनी है।
मुख्यमंत्री कौन होगा इससे कल शाम चार बजे तक पर्दा उठ जाएगा और कौन होगा मंत्री यह भी शाम तक साफ हो जाएगा। किंतु माना यही जा रहा है कि इस बार गुजरात मॉडल वाली सरकार राज्य को मिलने जा रही है जहां सीएम ही नया नहीं होगा मंत्रिमंडल में भी नए चेहरे दिखाई देंगे। इस नई सरकार में महिलाओं और युवाओं को नए मौके मिलने के संकेत भी मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here