मसूरी की जड़ों को खोद रहे हैं बिल्डर

0
1183

शासन—प्रशासन व वन विभाग के अधिकारी नींद में
नए निर्माण पर रोक फिर भी चार गुना बढ़े बिजली—पानी कनेक्शन

देहरादून। राज्य गठन के बाद राजधानी दून और उसके आस पास के क्षेत्रों में अवैध निर्माण की बाढ़ सी आ गई है। दून—मसूरी मार्ग पर बिल्डरों द्वारा मसूरी के पहाड़ों की जड़ों को खोदा जा रहा है। जिसे लेकर शासन—प्रशासन और जंगलात के अधिकारी कान में तेल डाल कर सोए हुए हैं।
नाले—खालो पर अतिक्रमण के साथ—साथ अब बिल्डरों और भूमाफिया ने जंगलात की जमीनों पर कब्जे शुरू कर दिए हैं। आवासीय क्षेत्रों से लगे पहाड़ों की जड़ों और जंगलात की जमीनों पर इन बिल्डरों द्वारा बहुमंजिला इमारतें खड़ी की जा रही है। जिसकी तरफ जंगलात विभाग के अधिकारियों का भी ध्यान नहीं है या यह कहें कि देखकर भी वह इसे अनदेखा कर रहे हैं।


देहरादून—मसूरी रोड पर भटृा गांव और जंगल में मंगल के आसपास के क्षेत्र में बड़ी—बड़ी जेसीबी मशीनों से पहाड़ों की जड़ें खोद कर जमीन समतल की जा रही है। खास बात यह है कि लंबे समय से चल रहे इस काम पर शासन प्रशासन और जंगलात विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। लोगों का कहना है कि सब कुछ शासन—प्रशासन और बिल्डरों की मिलीभगत से चल रहा है। उनका कहना है कि कोई एक आदमी अगर एक कमरा भी बनाता है तो प्रशासन डंडा लेकर खड़ा हो जाता फिर इस तरह पहाड़ों कोे खोदने का काम बिना शासन प्रशासन की जानकारी व सहमति के कैसे संभव है।
यूं तो कहने को मसूरी में नए निर्माण पर कई सालों से रोक लगी हुई है लोगों को मरम्मत कार्य कराने तक के लिए पापड़ बेलने पड़ते हैं। लेकिन ऊंची पहुंच वालों के लिए सब कुछ संभव है। निर्माण पर रोक के बावजूद भी मसूरी में बिजली—पानी के नए कनेक्शनों में चार गुना की वृद्धि हो चुकी है। अगर मसूरी में नया निर्माण नहीं हो रहा है तो फिर नए बिजली व पानी के कनेक्शनों की क्या जरूरत पड़ रही है। भटृा गांव और जंगल में मंगल के आसपास जिस तरह से पहाड़ों की जड़े खोदी जा रही है क्या वह मसूरी के लिए बड़ा खतरा नहीं है? लेकिन शासन—प्रशासन और जंगलात विभाग के अधिकारियों को इसकी कोई परवाह नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here