मिल्क प्रोडक्ट्स व्यवसायियों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी

0
455

दूध—दही—पनीर व मावे के सैंपल भरे
लंबे समय से मिल रही थी शिकायतें

देहरादून। खाघ सुरक्षा विभाग और विजिलेंस टीम की संयुक्त छापेमारी में आज आढ़त बाजार तथा हनुमान चौक क्षेत्र में मिल्क प्रोडक्ट्स के थोक व्यापारियों तथा किराना व्यवसाईयों के यहां व्यापक स्तर पर छापेमारी कर नकली उत्पादों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। टीम ने कई जगह नकली पनीर और मावे को पकड़ा तथा 9 प्रोडक्ट के सैंपल भरकर जांच के लिए भेजे गए हैं तथा कुछ व्यवसायियों को खाघ सुरक्षा मानकों के अनुरूप काम न करने के लिए नोटिस भी जारी किए गए हैं।
खाघ सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा बताया गया कि लंबे समय से राजधानी में नकली मिल्क प्रोडक्ट्स के बेचे जाने की खबरें मिल रही थी जिसके तहत आज आढ़त बाजार और हनुमान चौक क्षेत्र में खाघ आयुक्त राजेंद्र सिंह के निर्देशन में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कई जगह नकली मावा और पनीर पकड़ा गया है जिसके सैंपल रुद्रपुर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनकी रिपोर्ट दो—तीन दिन में आ जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कारवाही खाघ सुरक्षा अधिनियम के अनुसार की जाएगी।
आज की गई इस छापेमारी की कार्रवाई में मिल्क प्रोडक्ट्स की जांच प्राथमिकता पर रखी गई। जिसमें पारस तथा गोपाल एवं मदर डेयरी आदि के उत्पादों के 9 सैंपल जांच के लिए, लिए गए हैं। इसके अलावा अन्य खाघ पदार्थों के कई होलसेल डीलरों के यहां भी ऑडिट आदि की जांच की गई है। खाघ सुरक्षा विभाग की टीम में प्रमुख रूप से जो अधिकारी शामिल थे उनमें पी.सी. जोशी, मनोज सेमवाल, रमेश सिंह, जितेंद्र पांडे, मंजू रावत व कुमारी रचना आदि शामिल थे जबकि विजिलेंस टीम में जगदीश रतूड़ी, संजय सिंह नेगी व योगेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here