मणिपुर : गुस्साई भीड़ ने मुख्य आरोपी के घर को किया आग के हवाले

0
588
  • अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार


इंफाल। भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न सड़कों पर घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद पूरे देश में आक्रोश की भावना है। दिल दहला देने वाले वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने इसके मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, गिरफ्तारी के बाद गुस्साई मणिपुर की भीड़ ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा है जिसके बाद शुक्रवार को लोगों ने आरोपी के घर को जला डाला। पुलिस ने अब तक इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस बीच, मणिपुर पुलिस छापेमारी कर रही है और अन्य दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, राज्य पुलिस ने ट्वीट किया। इसके अलावा, राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों द्वारा नाकों पर तलाशी अभियान और चेकिंग की जा रही है।नाकों पर तलाशी अभियान और जांच: राज्य पुलिस और केंद्रीय बल घाटी और पहाड़ी दोनों जिलों के संवेदनशील और सीमांत इलाकों में तलाशी अभियान चला रहे हैं। इम्फाल पूर्वी जिले में पांच गोला-बारूद के साथ दो हथियार बरामद किए गए।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चार आरोपियों के अलावा पूरी भीड़ थी जिसमें सभी पुरुष मौजूद थे और दोनों महिलाओं को निवस्त्र करके घुमा रहे थे। कांगपोकपी जिले के एक गांव में हुई यह घटना 4 मई की बताई जा रही है जिसका वीडियो अब वायरल होने के बाद इसमें कार्रवाई की गई है। पूरे देश में वीडियो को लेकर भारी आक्रोश है और वीडियो में दिख रहे सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की लोग मांग कर रहे हैं। बता दें कि मणिपुर में मैतई और कुकी समुदाय के जातीय हिंसा में अब तक 150 से अधिक लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं। यह सब उस वक्त हुआ जब मैतई समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here