वर्षा और बर्फबारी से पहाड़ पर जिंदगी जाम

0
162

चारों धामों में भारी बर्फबारी
दर्जनों सड़कों पर यातायात ठप
चमोली के मलारी में बर्फीला बवंडर

देहरादून। मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के अनुसार राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीती रात से ही भीषण बर्फबारी हो रही है वहीं राज्य की मैदानी क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी है शीतलहर के बढ़ते प्रकोप का असर आम जनजीवन पर भी देखा जा रहा है।
राज्य के प्रवतीय जनपद उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली से मिली खबरों के अनुसार सभी चारों धामों में बीती रात से बारिश और बर्फबारी हो रही है तथा पूरे पहाड़ ने बर्फ की मोटी सफेद चादर ओढ़ ली है। गंगोत्री तथा यमुनोत्री और केदारनाथ में भारी बर्फबारी होने की खबरें हैं। गंगोत्री से गंगवानी तक बर्फ की मोटी चादर बिछने के कारण मुख्य मार्गों सहित तमाम संपर्क मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। सुक्खी माणीखाल खाल, मुखवा, चौरंगी और कियारा तथा हर्षिल क्षेत्र में बीती रात से भारी बर्फबारी के कारण क्षेत्र की दर्जन भर से अधिक सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है जिसके कारण यातायात ठप हो गया है। वही चमोली से प्राप्त समाचार के अनुसार बद्रीनाथ धाम में भारी बारिश और बर्फबारी की खबरें हैं। हनुमान चटृी, औली और हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी से जनजीवन ठप हो गया है राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तीन चार फिट तक बर्फ जमा हो गई है सड़कों पर जमा वर्फ को हटाने का काम किया जा रहा है लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी के कारण इसका कोई लाभ नहीं हो रहा है। उधर चमोली के मलारी क्षेत्र में कुंती नाले के पास आज सुबह भयंकर बर्फीला बवंडर भी देखा गया मगर इससे किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है राज्य के मैदानी जिलों में बीती रात से कहीं हल्की तोे कहीं भारी बारिश हो रही है तथा शीतलहर जारी है जिसके कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है लोग जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं कल तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here