कोशियारी जी आप काली टोपी क्यों पहनते हैंः राहुल गांधी

0
957

दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुझसे बार—बार एक ही सवाल पूछते रहे हैं कि आप काली टोपी क्यों पहनते हैं?
वह दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में अपनी पुस्तक `भारतीय संसद में भगत सिंह कोश्यारी’ के विमोचन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जब मैं सांसद था तब भी राहुल गांधी ने मुझसे यही पूछा था कि आप काली टोपी क्यों पहनते हैं आप तो संघ से हैं। मैंने उन्हें बताया कि काली टोपी उत्तराखंड की पहचान है उत्तराखंड के लोग तबसे काली टोपी पहनते हैं जब संघ भी नहीं था। इसके बाद भी वह बार—बार मुझसे बस यही पूछते रहे हैं कि आप काली टोपी क्यों पहनते हैं? क्या आर एस एस की है काली टोपी? मैंने उन्हें कई बार समझाया है लेकिन वह बार—बार मेरी काली टोपी के बारे में ही पूछते है। एक बार मैंने उनसे कहा कि क्या आप संघ के बारे में कुछ ज्ञान रखते हैं तो बोले मैंने सावरकर को पढ़ा है।
महामहिम ने कहा कि जिस पार्टी का नेता इतना कंफ्यूज हो फिर उस नेता और उसके साथ रहने वालों के बारे में क्या कहा जा सकता है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अश्वनी चौबे भी मौजूद थे उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का नेतृत्व राहुल गांधी जैसे नेताओं के हाथों में हो वहां अगर हंगामा नहीं होगा तो क्या होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here