कृषि कानूनों पर कांग्रेस का हंगामाः ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे कांग्रेसी विधान भवन

0
362

देहरादून। विधानसभा सत्र के पांचवें दिन आज कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे पर सरकार की जबरदस्त घेराबंदी की। विपक्षी दल के नेता आज टै्रक्टरों पर सवार होकर और हाथों में गन्ना लेकर विधानसभा पहुंचे तथा सदन व सड़कों पर सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया।
नेता विपक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि वह इस विरोध के जरिए भाजपा सरकार का ध्यान किसानों की समस्याओं की ओर दिलाना चाहते हैं जिन्हें लेकर किसान कई महीनों से सड़कों पर है।ं उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों से वायदा किया था उनकी आय दोगुना करने का, उनका कर्ज माफ करने का लेकिन अब वह किसानों को खेती से भी महरूम करना चाहते हैं। गन्ना किसानों की हालत खराब है। 3 सालों से गन्ने का समर्थन मूल्य में एक बार भी वृद्धि नहीं की गई है।
हाथों में गन्ना और पोस्टर लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी नेताओं को सदन में जाने से जब मार्शलोंं ने रोका तो इस दौरान उनकी सुरक्षाकर्मियों से तीखी नोकझोंक हुई। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उनके गन्नों को तो बाहर ही रखवा दिया लेकिन वह पोस्टर जरूर साथ ले गए। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार ने बीते 8 माह से आंदोलन कर रहे किसानों की समस्याओं पर एक बार भी गौर करने की जरूरत नहीं समझी है। अब तक 600 किसानों की जान जा चुकी है। सत्ता में बैठे लोग किसानों को कुछ समझ ही नहीं रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा की सरकार किसान विरोधी है उन्होंने कहा कि सरकार ने जो तीन कृषि कानून बनाए हैं वह किसानों के हित में नहीं है सरकार को इन कानूनों को तुरंत वापस लेना चाहिए। किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस ने आज सड़क से लेकर सदन तक जमकर हंगामा किया इस दौरान आदेश चौहान, मनोज रावत, काजी निजामुद्दीन व ममता राकेश ने सरकार पर तीखे हमले किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here