इस्टाग्राम से बने दोस्त ने पार्सल के नाम पर एक लाख रूपये ठगे

0
351

देहरादून। इस्टाग्राम से दोस्ती होने के बाद पार्सल भेजने के नाम पर एक लाख 15 हजार रूपये ठग लिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनपुर निवसी प्रज्ञा टैंग ने साईबर थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसको इंस्टाग्राम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आयी थी जेनथन मार्क के नाम से उसने मुझसे मेरा व्हटसअप नम्बर मांगा और हमारी बातचीत होने लगी। कुछ दिन बाद उसने मुझे बोला कि वो एक पार्सल भेज रहा है लंदन से जो कि 5 मार्च 2022 को आने वाला था उसने मुझे वो लेने के लिये कहा । मेरे उसको कई बार मना करने के बावजूद उसने बोला कि आप उसे ले लो और वो उसने भेज दिया। सात मार्च को सुबह 11 बजे मोबाइल नम्बर 8798035394 से मुझे फोन आया उन्होंने बोला की मैं पार्सल डिलीवरी से एजेंट मार्क बोल रहा हूं। उन्होंने कहा की आपको पार्सल रिलीज कराने के लिये कस्टम चार्जेस देने होंगे जो कि 35000 रुपये है और उन्होंने अकाउंट डीटेल्स भेजी जो कि पीछे दी गयी है । उनको मैने 35000 रुपये भेजे और रसीद माँगी । उन्होने कहा की 35000 रूपये काफी नहीं हैं यह एक अन्तराष्ट्रीय पार्सल है तो ज्यादा रुपये लगेगें। वो रक्म एक लाख पचास हजार रुपये थी। मैंने उन्हें 80,000 रुपये और भेजे। और रूपये न होने के कारण मैंने वो पार्सल लेने से मना कर दिया और कहा की मेरे रुपये मुझे वापस करे उसने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता। इस पर मैं दूसरे दिन 8 मार्च को पुलिस स्टेशन गयी और इस संबंध में सूचना दी। साइबर थाने के आदेश पर राजपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here