हजारों की नगदी व ताश की गड्डी सहित 12 जुआरी गिरफ्तार

0
571

देहरादून। सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे 12 जुआरियों को पुलिस ने कल देर शाम गिरफ्तार कर लिया है। जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने 11 दुपहिया वाहन, हजारों की नगदी व ताश की गड्डी भी बरामद की है।
मामला बसंतविहार थाना क्षेत्र का है मिली जानकारी के अनुसार कल देर शाम थाना बसंतविहार पुलिस को सूचना मिली कि चाय बगान के समीप खाली मैदान हरबंसवाला में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। सूचना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर 12 जुआरियों को तीन ताश की गड्डी 11 दुपहिया वाहन व 10060 रूपये की नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम रियासत अली पुत्र लियाकत निवासी निवासी गोरखपुर थाना पटेल नगर, मोहम्मद रियाज पुत्र फखरुद्दीन निवासी मैंहूंवाला, मोहम्मद यूसुफ पुत्र नजरउद्दीन निवासी घिसरपड़ी हरबंस वाला, सादिक अली पुत्र मेहंदी हसन निवासी आर केडिया ग्रांड गोरखपुर, तिलकराज पुत्र छोटेलाल निवासी हरबंस वाला, इरफान अली पुत्र नसीम अहमद निवासी गोरखपुर थाना पटेल नगर, इमरान पुत्र अल्ताफ हुसैन निवासी गोरखपुर थाना पटेल नगर, राकेश पासवान पुत्र गंगाराम निवासी आर केडिया ग्रांट मीठी बेरी, जहीर आलम पुत्र बादरअली निवासी हरबंस वाला, आजाद अली पुत्र अब्दुल गनी निवासी गोरखपुर थाना पटेल नगर, मोहनलाल पुत्र रमेश निवासी आर केडिया ग्रांट व शाहिद अली पुत्र अमीर हुसैन निवासी गोरखपुर थाना पटेल नगर बताया। पुलिस ने सभी आरोपियों को जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उनके सभी 11 वाहनों को सीज कर दिया है। गिरफ्तार सभी 12 जुआरियों ने बताया कि हम सब यहां पर खाली मैदान पर बैठकर जुआ खेलते हैं तथा जब किसी के पास रुपया खत्म हो जाता हैं तो वह अपने वाहन को रुपयों की जगह इस्तेमाल करता है तथा हारने पर वाहन को जीतने वाला अपने पास रख लेता है तथा जब हारने वाला जीतने वालों को जीते हुए रुपए दे देता है तो वह उसका वाहन उसको वापस कर दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here