हादसों का दिनः विभिन्न हादसों में 26 मरे

0
414

देहरादून। आज का दिन हादसों के लिहाज से पहाड़ के लिए भारी रहा। विभिन्न हादसों में 26 लोगों की जान चली गई वही दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए जो अब अस्पतालों में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
उत्तराखंड के चंपावत जनपद में एक बोलेरो कार के खाई में गिरने से 14 बारातियों की मौत हो गई वही दो लोग घायल हो गए। इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल में एक सड़क हादसे में 3 शिक्षकों की मौत के समाचार है तथा हिमाचल के ऊना में एक पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में 7 लोगों के मरने और 10 लोगों के झुलसने की खबर है जिनका ऊना अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात एक शादी समारोह से वापस बारातियों को लेकर लौट रही बुलेरो कार चंपावत मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर अनियंत्रित होकर सैकड़ों फीट गहरी खाई में गिर गई। यह हादसा बीती रात 2.30 से 3 बजे के बीच पत्थर ढंूंगा में हुआ। कार में कुल 16 लोग सवार थे जिनमें से 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों को रेस्क्यू कर जीवित अवस्था में बाहर निकाला गया है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। दोनों घायलों की स्थिति अत्यंत ही गंभीर बनी हुई है।

इस दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है क्योंकि जीवित बचे लोगों की हालत इतनी गंभीर है कि वह कुछ भी बता पाने की स्थिति में अभी नहीं है। बारातियों से भरी यह बुलेरो कार टनकपुर से वापस आ रही थी कि रात को अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व स्थानीय प्रशासन सुबह दुर्घटना स्थल पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन कर खाई से लोगों को निकाला गया इस दुर्घटना में 14 लोगों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो चुकी थी जबकि दो लोग जीवित बाहर निकाले गए। पुलिस ने घायलों व मृतकों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है। तथा सभी शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना देर रात होने के कारण ज्यादा लोगों की जान जाने की बात कही गई है। दुर्घटना का कारण क्या रहा इसकी जांच की जा रही है। ड्राइवर को नींद की झपकी आने या उसके नशे में होने और तेज गति के कारण दुर्घटना होने की संभावनाएं जताई जा रही है।

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत, दो घायल

काशीपुर। शादी से घर लौट रहे बाइक सवार दंपति के अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जहंा पति व एक बेटे की मौत हो गयी वहीं पत्नी व दूसरा बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहंा उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार काशीपुर के ग्राम दभौरा टांडा मुस्तकम निवासी मित्रपाल अपनी पत्नी सुमन व जुड़वां बच्चाें के साथ पत्नी की चचेरी बहन की शादी में ग्राम रतनपुरा गये थे। बताया जा रहा है कि बीते रोज शादी के बाद मित्रपाल अपने परिवार के साथ अपने साले के घर बाजपुर पहुंचे। जहंा से देर शाम वह बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये और उनकी व उनके एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उनकी पत्नी व दूसरा बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गये। सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस की सहायता से घायलों को बाजपुर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दोनो मृतकों के शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। वहीं मौत की सूचना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

कार खाई में गिरी तीन शिक्षकों की मौत, दो घायल

पौड़ी। सड़क दुर्घटना में आज सुबह एक कार के खाई में गिर जाने से जहंा तीन शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं दो गम्भीर रूप से घायल हुए है। जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया जहंा उनकी हालत चिन्ताजनक बनी हुई है। मृतक व घायल सभी शिक्षक स्कूल ड्यूटी के लिए जा रहे थे।
हादसा नजीबाबाद बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुगड्डा और गुमखाल के बीच हुआ है। जानकारी के अनुसार कोटद्वार से आज सुबह स्कूल ड्यूटी के लिए जा रहे शिक्षकों की कार अनियंत्रित होकर दुगड्डा व गुमाखाल के बीच गहरी खाई में जा गिरी। कार में बैठे सभी पांच लोग शिक्षक बताये जा रहे है। जिनमें से दुर्घटना के चलते तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हुए है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस न एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। कार सवार घायल दोनों शिक्षकों को अस्पताल पहुंचाया गया जहंा उनकी हालत चिन्ताजनक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक पुरूष व दो महिलाए शामिल है। जिनके शवों को एसडीआरएफ टीम द्वारा खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया है। घायलों के नाम अरुण कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी सत्येंद्र नगर कोटद्वार व जयवीर पुत्र रघुवीर सिंह निवासी रतनपुर सुकरो कोटद्वार बताया जा रहा है। जबकि मृतकों की पहचान पूनम रावत, वंदना भंडारी व दीपक शाह के रूप में की गयी है।

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट 7 मरे

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना में आज एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 7 लोगों की मौत हो गई तथा 10 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं जिन्हें ऊना अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। आज सुबह हुए इस विस्फोट के धमाकों से पूरा शहर गूंज उठा। तथा पूरी फैक्ट्री धू—धू कर जल उठी। मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम व पुलिस ने आग को बुझाया लेकिन इससे पूर्व 7 लोग जलकर मर चुके थे। 10 घायलों का इलाज चल रहा है विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here