गुलदार की खाल सहित वन्य जीव तस्कर दबोचा

0
482

उधमसिंहनगर। वन्य जीव तस्करी के आरोप में एसटीएफ द्वारा केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए कल देर शाम एक व्यक्ति को एक गुलदार की खाल सहित गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार एसटीएफ कुमांऊ यूनिट को सूचना मिली कि थाना पुलभट्टा क्षेत्र में एक वन्य जीव तस्कर गुलदार की खाल सहित आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ कुमांऊ यूनिट द्वारा तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए डाम कोठी शंकर फार्म पुलभटृा के समीप से एक वन्यजीव तस्कर दीनानाथ पुत्र लक्ष्मण निवासी ग्राम रसफूडा राम्कोला थाना खटीमा जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से संयुक्त टीम द्वारा एक लैपर्ड (गुलदार) की खाल बरामद की गयी। जिसकी लम्बाई करीब 7 फीट व चौढ़ाई करीब 4 फीट बतायी जा रही है। पूछताछ में पता चला कि गुलदार का शिकार करीब 6 माह पूर्व सुरई रेंज खटीमा में फन्दा लगाकर धारदार हथियार से किया गया था। चूंकि लैपर्ड (गुलदार) श्ौड्यूल एक श्रेणी का जानवर है इसलिए आरोपी से पूछताछ जारी है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह द्वारा बताया गया कि काफी समय से एसटीएफ को कुमाऊँ के जंगलों में वन्य जीव जन्तुओं के शिकार करने की सूचनाएं मिल रही थी, जिस पर हमारी एक टीम लगातार काम कर रही थी, कल देर शाम टीम द्वारा शातिर वन्य जीव तस्कर दीनानाथ को गिरफ्तार किया गया है। इससे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी एसटीएफ के हाथ लगी है। बता दें कि वर्ष 2021 में एसटीएफ द्वारा कुमायूँ में अलग—अलग मामलों में 8 गुलदार की खालें बरामद की गयी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here