अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्यवायी, 3 स्टोन क्रेशर सीज

0
318

हरिद्वार। अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर बाड़ीटीप क्षेत्र में संचालित तीन स्टोन क्रेशर सीज कर दिए गये है। बताया जा रहा है कि तीनों स्टोन क्रेशर नियमो के विपरीत संचालित किये जा रहे थे।
बता दें कि हरिद्वार के गंगा तटीय क्षेत्रों में प्रतिबंधों के बावजूद भी अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेकर हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के निर्देश पर एसडीएम पूरन सिंह राणा के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की है। इस दौरान अवनी, गोमुख और एसएस स्टोन क्रेशर में बोगियों से माल यानी खनन सामग्री लाई जा रही थी। इन स्टोन क्रेशर के मेन गेट पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे थे। पैमाइश में ऑनलाइन पोर्टल में दर्शाई गई खनिज सामग्री और मौके पर पाई गई खनिज सामग्री में अंतर होने के कारण तीनों स्टोन क्रेशर को सीज किया गया।
एसडीएम पूर्ण सिंह राणा ने बताया कि तीनों स्टोन क्रेशरो को सीज कर दिया गया है। परिसर में पाए गए माल की नाप करके जुर्माना लगाने के लिए एक रिपोर्ट बनाकर हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे को भी भेजी गई है। बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । तीनों स्टोन क्रेशरों को सीज कर दिया गया है और आगे भी अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की यह कार्रवाई जारी रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here