110 साल में चौथी शादी

0
396


कराची। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में 110 साल के एक बूढ़े शख्स ने चौथी बार निकाह किया है। बूढ़े शख्स के निकाह का वीडियो बेहद वायरल हो रहा है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले 110 साल के बूढ़े शख्स का नाम अब्दुल हन्नान है। उन्होंने अपने से आधी उम्र की महिला यानी 55 साल की महिला के साथ निकाह किया। कारी मुहम्मद अरशद ने निकाह का पूरा काम-काज किया, जहां मनशेहरा जिले के पूर्व पार्षद खालिद खान गवाहों में से थे। 110 वर्षीय बूढ़े दूल्हे के परिवार में कुल 84 सदस्य हैं। उनके 12 बच्चे है। इन 12 बच्चों में 6 बेटे और 6 बेटियां है। इसके अलावा बूढ़े आदमी के भाई लोगों के भी बेटे-बेटियां है। अब्दुल हन्नान के सबसे बड़े बेटे की उम्र 70 साल है, जो अपने पिता के चौथी बीवी से 15 साल बड़ा है। 110 साल के एक बूढ़े शख्स ने खैबर पख्तूनख्वा के मनशेहरा जिले की एक मस्जिद में 5,000 रुपये की मेहर के साथ निकाह किया है। उनके निकाह समारोह में उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here