गंगा व गगंनहर में चार युवक डूबे

0
254

हरिद्वार। होली पर अलग—अलग जगह गंगनहर में नहाने गए दो युवक डूबकर लापता हो गए। वहीं ऋषिकेश में भी बीटेक के दो छात्रों के गंगा में डूबने से लापता होने की खबर सामने आयी है। लापता हुए सभी युवको की तलाश में पुलिस सर्च आप्रेशन चला रही है लेकिन उनका पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी विनय (22) बीते रोज अपने दोस्तों के साथ सोलानी पार्क के पास गया था। वह गंगनहर किनारे घाट पर नहा रहा था। अचानक नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गंगनहर में डूबने लगा। उसके दो दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह विफल रहे। उधर, रुड़की के शेखपुरी निवासी 28 वर्षीय रजत भी अपने एक दोस्त के साथ नगर निगम पुल के पास गंगनहर में नहाने गया था। नहाते समय अचानक वह गंगनहर के बीच में पहुंच गया और देखते ही देखते डूब कर लापता हो गया। सूचना मिलते ही दोनों स्थानों पर पुलिस पहुंची और दोनों युवकों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं होली पर ऋषिकेश के शिवपुरी में नमामि गंगे घाट पर 2 युवकों के डूबने की सूचना एसडीआरएफ टीम को प्राप्त हुई। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। स्थानीय लोगों द्वारा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया कि शिवपुरी नमामि गंगे घाट पर डूबने वाले दोनो बी टेक के छात्र थे, जो देहरादून में पढ़ते थे व अपने दोस्तों के साथ होली के लिए यहां पर आए थे। स्थानीय लोगों तथा उनके साथियों द्वारा बताया गया है कि इन दोनों छात्रों को नदी में नहाते हुए देखा गया था जब वे नदी में गहरे पानी में चले गए और तेज लहर की चपेट में आ गए, जिसके कारण दोनों नदी में डूब गये। जिनका सर्च आप्रेशन चलाये जाने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here