पूर्व डीएफओ किशनचंद कोर्ट में पेश, न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

0
327

हल्द्वानी। पाखरो टाइगर सफारी निर्माण घोटाले के आरोपी निलंबित आईएफएस को आज विजिलेंस ने कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। विजिलेंस के प्रमुख का कहना है कि जल्द उनकी कस्टडी रिमांड लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कालागढ़ रेंज में करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोपी किशन चंद के खिलाफ विभागीय जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और टाइगर सफारी निर्माण में करोड़ों का घोटाला करने तथा अवैध पेड़ कटान व बेचने के आरोप हैं। राजनीति में और विभाग में मजबूत पकड़ रखने वाले पूर्व डीएफओ लंबे समय से फरार चल रहे थे। उनकी परिसंपत्तियों की कुर्की नोटिस भी चिपका दिए गए थे विजिलेंस द्वारा उनको लंबे समय से बुलाया जा रहा था लेकिन वह बचते फिर रहे थे। बीते कल पुलिस ने उन्हें गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया था। आज उन्हें हल्द्वानी कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here