फरार डकैत को दिल्ली से किया गिरफ्तार

0
473

देहरादून। डकैती मामले में फरार चल रहे एक बदमाश को पुलिस ने कल देर शाम दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में तीन आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके है। जबकि इनका एक अन्य साथी अब भी फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है।
जानकारी के अनुसार बीती 15 फरवरी को पूजा कश्यप पुत्री रमेश कश्यप निवासी हरिपुर कला द्वारा थाना रायवाला में तहरीर देकर बताया गया था कि वह अपने परिवार के साथ अपने घर गंगा कालोनी हरिपुरकलां पर मौजूद थी। देर रात्रि के आसपास 4—5 अज्ञात लोगों द्वारा उनके घर में गेट तोडकर अंदर घुस गये और मम्मी रामरती के साथ मारपीट करके कान के सोने के कुंडल कान फाडकर छीन लिये तथा आलमारी मे रखी पायल ,नाक की पिन और घर का कुछ सामान व 10 हजार रूपये लूट कर फरार हो गये। मामले में पुलिस ने तत्काल डकैती की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 8 मार्च को उक्त डकैती प्रकरण में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। मामले में दो आरोपी फरार थे जिनकी तलाश की जा रही थी। फरार डकैतों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को बीते रोज सूचना मिली कि उक्त डकैती में शामिल एक बदमाश कोहिनूर उर्फ मोटा निवासी भरत विहार बेगमपुर रोहिणी दिल्ली अपने घर में मौजूद है। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसे उसके घर से देर रात गिरफ्तार कर लिया गया हैंं। पुलिस के अनुसार इस मामले में एक बदमाश झाबर पुत्र जमीनाथ निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा पथरी हरिद्वार फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here