भ्रष्टाचार मामले में ईडी की एक्साइज कमिश्नर व संयुक्त कमिश्नर के घर छापेमारी

0
438

चंडीगढ़। भ्रष्टाचार मामले में लगातार कार्यवाही करते हुए ईडी द्वारा नेताओं के नेताओं व अधिकारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। आबकारी नीति के तहत एक्साइज कमिश्नर वरुण रुजम और संयुक्त कमिश्नर नरेश दुबे भी इसकी चपेट में आ चुके हैं जिसके चलते ई.डी. ने इनके घरों में भी रेड की है।
एक्साइज नीति को लेकर अभी शुरूआत है। कई अन्य अधिकारी भी ई.डी. की राडार पर हैं। जैसे—जैसे पर्दा उठता जाएगा वैसे—वैसे ही अधिकारियों के भ्रष्ट चेहरे सामने आते जाएंगे। अब पंजाब में केंद्रीय एजेंसी ने भी दस्तक दे दी है। दूसरी ओर सुखबीर बादल का भी कहना है कि 500 करोड़ के घोटाले में जैसे—जैसे जांच आगे बढ़ती जाएगी वैसे ही कई अन्य अधिकारियों के चेहरों से पर्दा उठता जाएगा।
विदित हो कि भ्रष्टाचार मामले में आई.ए.एस. अधिकारी संजप पोपली भी ईडी के हाथों से बच नहीं पाए हैं। 200 करोड़ रुपए के अनाज ढुलाई और लेबर पॉलिसी के घोटाले को लेकर जेल में बंद है। ई.डी. की अधिकारियों पर चल रही कार्रवाई को लेकर ब्यूरोक्रेसी बहुत ही सहमी हुई नजर आ रही है क्योंकि इस मामले में मनीष सिसोदिया भी निशाने पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here