दून में बादल फटने से भारी तबाही, पुलिस व एसडीआरएफ मौके पर

0
316

देहरादून। देर रात शुरू हुई भारी बारिश के चलते राजधानी देहरादून के कई क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है। दून के रायपुर ब्लाक क्षेत्रांर्तगत सरखेत गांव क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद जहंा कई घरों के बहने की सूचना है तो वहीं कई वाहनों के बह जाने की बात भी कही जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर सरखेत से 40 लोगों का रेस्क्यू किया है। भारी बरसात के कारण दो लोगों सहित कई कई मवेशियों के बहने की बात भी सामने आयी है। वहीें रायपुर थानो रोड पर सौंग नदी पर बना पुल भी भारी बारिश से ध्वस्त हो गया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ सहित जिले के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारी वर्षा के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के बारे में आपदा प्रबन्ध विभाग से जानकारी ली साथ ही उन्होने लोगों से अपील की है कि वह अनावश्यक यात्रा न करें व नदी एंव बहाव क्षेत्र की ओर जाने से बचे।


बीती रात से हुई भारी बारिश के चलते राजधानी देहरादून में भारी तबाही के समाचार है। रायपुर ब्लाक के सरखेत गांव के लोगों ने रात 2.45 बजे क्षेत्र में बादल फटने की सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और सरखेत गांव से 40 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। भारी बारिश व बादल फटने के बाद दो लोगों सहित कई मवेशियों के बह जाने की खबर है। वहीं मालदेवता में बादल फटने के चलते सौंग नदी में आये उफान से थानो रोड पर दून से एयरपोर्ट जाने वाला एक पुल बह गया। इस स्थान पर दो युवक स्कूटी सहित नदी में गिर गए। इनमें एक तो खुद ही बाहर निकल गया, जबकि दूसरा करीब तीन सौ मीटर तक बह गया। उसे एसडीआरएफ के जवानों से सकुशल बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है कि नदी में ही एक कार भी मिली है इसमें महिला सहित अन्य व्यक्ति घायल अवस्था में हैं। जिनको रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है।
वहीं भारी बारिश के चलते दून के कई नदी नाले उफान पर हैं। टौंस और बरोनी नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

तेज वर्षा के कारण देहरादून के टपकेश्वर से बहने वाली तमसा नदी भी ऊफान पर आ गई। इस कारण यहां मां वैष्णो देवी गुफा मंदिर में जाने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। रायपुर ब्लाक क्षेत्र में हुए भारी नुकसान का जायजा लेने कृषि मंत्री गणेश जोशी सहित रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ व जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे है। एसडीआरएफ की टीम ने बताया है कि सरखेत गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया और कुछ ने पास के एक रिसॉर्ट में शरण ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here