दुर्लभ प्रजाति के`रेड सैंड बोआ सांप’ तस्करी में पांच गिरफ्तार

0
790

बरामद सांप की कीमत अंर्तराष्ट्रीय बाजार में है करोड़ों रूपये

देहरादून। दुर्लभ प्रजाति के ट्टरेड सैंड बोआ सांप’ तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पांच वन्य तस्करों को तस्करी में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार कर लिया है। बरामद सांप की अंर्तराष्ट्रीय कीमत करोड़ों रूपये बतायी जा रही है जिसका कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी और अन्य दवाईयंा बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।
जानकारी के अनुसार कल देर शाम थाना रायवाला पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ वन्य तस्कर वन्य जीवों की तस्करी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र मेें चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग देहरादून हरिद्वार थाना गेट रायवाला के पास एक संदिग्ध कार आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो कार सवार पांच लोग भागने का प्रयास करने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। कार की तलाशी के दौरान पुलिस ने उसमें सेे दुर्लभ प्रजाति का ट्टरेड सैंड बोआ सांप’ बरामद किया। सांप के रेड सैंड बोआ होने की पुष्टि के लिए पुलिस ने वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया जिनके द्वारा उपरोक्त दुर्लभ सांप की ट्टरेड सैंड बोआ सापं’ होने की पुष्टि की गयी। बताया जा रहा है कि इस एक सांप की अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए में है। इसका इस्तेमाल कैंसर व अन्य प्रकार की दवाई बनाने में होता है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अनीस पुत्र रफीक, सलीम पुत्र वकील, सद्दाम पुत्र फैय्याज, जैदी पुत्र जहीर व जोबिन पुत्र अव्वार हुसैन निवासी मुरादाबाद बताया। बताया कि हम लोग उक्त दुर्लभ प्रजाति के सांप “रेड सैंड बोआ” का उपयोग तंत्र क्रियाओं में प्रयोग करते हैं। उक्त सांप का इस्तेमाल हम लोग पैंसा कमाने के लिए करते हैं। जिस कारण इस दुर्लभ प्रजाति के सांप का हमारे द्वारा गोपनीय तरीके से पकड़ कर अवैध व्यापार किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here