दिल्ली में सजी सत्ता की सियासी शतरंज

0
549

भाजपा नेताओं का दिल्ली में जमावड़ा
सीएम और नई सरकार पर माथापच्ची
हाईकमान को ही करने हैं सभी फैसले

नई दिल्ली/देहरादून। चुनावी नतीजे आए हुए 6 दिन बीत चुके हैं। एक मजबूत जनादेश के साथ सत्ता में वापसी का रास्ता तो साफ हो गया लेकिन सीएम का चेहरा माने जाने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने से सरकार गठन को लेकर अवरोधक पैदा हो गया। पार्टी के कुछ अन्य नेताओं को मुख्यमंत्री की कुर्सी अपने करीब दिखने लगी तो लाबिंग का खेल भी लाजमी हो गया। हालात यह है कि लगभग तमाम बड़े नेताओं का दिल्ली में जमावड़ा लगना शुरू हो गया। क्योंकि सभी जानते हैं कि अब चाहे बात सीएम की हो या फिर सरकार में मंत्री बनने की सब कुछ दिल्ली दरबार में ही तय होना है।
कुछ भाजपा नेता बिना किसी के बुलावे पर दिल्ली गए हैं तो कुछ हाईकमान के बुलावे पर यहां पहुंचे हैं। जो बिना बुलाए गए हैं वह पार्टी के केंद्रीय नेताओं को गुलदस्ता भेंट कर उनसे मिलकर अपनी गोटियां फिट करने में लगे हुए हैं और पूछने पर अपनी मेल मुलाकातों को शिष्टाचार बताते हैं। वही जो सांसद और प्रवक्ता दिल्ली में है वह तो दिल्ली में है ही, जो प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं। बाकी अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक भी दिल्ली हाईकमान के बुलावे पर दिल्ली पहुंच गए हैं। बाकी विधायकों की तो बात ही क्या करना है। कई तो लगातार दिल्ली देहरादून दौड़ रहे हैं वहीं कई नेता लगातार दिल्ली में ही डेरा डाले हुए हैं।
खास बात यह है कि आधा दर्जन से भी अधिक नाम अब तक सीएम की दावेदारी के लिए आ चुके हैं मदन कौशिक, सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, त्रिवेंद्र रावत और रितु खंडूरी से लेकर सुबोध उनियाल तक के तमाम नाम इस सूची में जुड़ते जा रहे हैं सभी को लग रहा है कि उनके नाम की भी लॉटरी खुल सकती है। यही नहीं तमाम विधायक खुद को भाजपा की कैबिनेट का हिस्सा बनाने के जोड़—जुगाड़ में भी लगे हुए हैं।
होली से पूर्व दिल्ली में सूबे की सरकार का खाका तय किया जाना तय है। आज और कल दो दिन में पार्टी सभी मुद्दों पर फैसला कर लेगी यह दिल्ली सूत्रों से मिली जानकारी है। भले ही इन पर अमल की औपचारिकताएं होली बाद पूरी की जाए। आज सीएम धामी और मदन कौशिक बीएल संतोष तथा जेपी नड्डा से मुलाकात कर रहे हैं। कुल मिलाकर सत्ता का सियासी शतरंज दिल्ली में चल रहा है। जिसका परिणाम 19 मार्च को सभी के सामने आने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here