स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको पर जानलेवा हमला, सीने और पेट में लगी गोली

0
176


नई दिल्ली। यूरोपीय देश स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको के ऊपर बुधवार (15 मई) को जानलेवा हमला हुआ जिसमें की एक 71 साल के हमलावर ने उनके ऊपर पांच गोलियां चला दीं। हमले के फौरन बाद रॉबर्ट फिको को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी सर्जरी चली, माना जा रहा है कि अब उनकी जान खतरे से बाहार है। वहीं दुनियाभर के नेता इस हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं और रॉबर्ट फिको की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। गुरुवार (16 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की निंदा करते हुए ट्विट किया किया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री फिको की जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इसके आगे उन्होंने कहा कि हम पीएम रॉबर्ट फिको की इस मुश्किल घड़ी उनके साथ हैं, भारत के लोग स्लोवाकिया के साथ खड़े हैं। पीएम रॉबर्ट फिको के ऊपर हुए हमले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस हमले की निंदा की है, वहीं रॉबर्ट फिको की जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। इसके अलावा उन्होंने बताया कि हमारे विदेश मंत्री इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। पीएम रॉबर्ट फिको के ऊपर हुए हमले को लेकर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि ये जघन्य अपराध है। इस तरह के अपराध की समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री फिको हमेशा से ही एक साहसी और स्ट्रांग माइंडसेट के इंसान रहे हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि पूरा रूस उनकी जल्द सलामती की कामना करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here