डम्पर चोरी मामले में अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक फरार

0
329

चोरी का डम्पर, घटना में प्रयुक्त कार व एक फोन बरामद

देहरादून। कई राज्यो में बड़े वाहन (ट्रक, डम्फर) चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यो को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने आईएसबीटी देहरादून से चोरी किया गया बड़ा डम्फर (12 टायरा) व घटना में प्रयुक्त कार व एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। आरोपियों का एक साथी फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि बीती पांच नवम्बर को विशाल सिह पुण्डीर निवासी पण्डितवाडी थाना कैन्ट द्वारा थाना पटेलनगर पर तहरीर देकर बताया गया कि चार नवम्बर की रात उनका डम्पर (१२ टायरा) जो बिग बाजार मॉल के सामने खाली प्लॉट आईएसबीटी के पास खड़ा था को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। सीसी कैमरे खंगालने पर पुलिस को पता चला कि घटना स्थल पर घटना से पूर्व एक कार को देखा गया था तथा घटना के पश्चात चोरी के डम्पर से आगे लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर उक्त कार जाना पाया गया पुलिस टीम द्वारा कार व डम्पर का पता करते हुए बीती रात दिल्ली से दो आरोपियों महबूब अली और तेजेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनकेे कब्जे से चोरी किया गया डम्पर व घटना में प्रयुक्त कार सहित एक फोन भी बरामद किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ मेें बताया कि उनके द्वारा पूर्व मे कई राज्यों मे बडे वाहनों (डम्पर, ट्रक) की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है तथा उनके ऊपर उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों वाहन चोरी के कई मुकदमें पंजीकृत है। बताया कि 4 नवम्बर की रात वह आईएसबीटी व उसके आस—पास के क्षेत्र में खडे डम्फरों को चोरी करने के लिए अपने एक अन्य साथी जिषान पुत्र यामीन निवासी सिकन्दर पुर जिला सम्भल के साथ मारुती कार मे आये थे तथा उनके द्वारा उक्त डम्पर को चुरा लिया गया था। आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह पहले भी विकासनगर क्षेत्र से एक डम्पर चोरी कर उसे दिल्ली में बेच चुके है। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के तीसरे साथी जिशान की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here