डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस

0
510

रंजीत रावत को सल्ट सीट से प्रत्याशी बनाने की तैयारी

देहरादून। रामनगर सीट से प्रत्याशी बनाए जाने से हरीश रावत उत्साह से लबरेज नजर आ रहे हैं। आज मीडिया से रूबरू हुए हरीश रावत का कहना है कि वह पार्टी के फैसले के लिए आभारी हैं, जब उनसे पूछा गया कि रंजीत रावत इस फैसले से नाराज हैं तो उन्होंने कहा कि वह उनके छोटे भाई हैं उन्होंने कहा कि वह मान जाएंगे, यह समय ऐसा है जब पार्टी सत्ता की ओर बढ़ रही है ऐसे में कोई भी नेता नहीं चाहेगा कि वह पार्टी के खिलाफ जाकर पार्टी की जीत में बाधक बनने का आरोप अपने ऊपर ले। रामनगर से चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा पर उन्होंने कहा कि रामनगर उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत से जुड़ा रहा है। वहीं से पढ़ लिखकर वह बड़े हुए हैं।
पार्टी में असंतोष के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि नाराजगी हो सकती है मगर सभी को मना लिया जाएगा, रंजीत रावत को सल्ट से पार्टी चुनाव लड़ाएगी। उन्होंने कहा कि सभी के साथ उनकी बातचीत जारी है। पार्टी ने गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह को रूठों को मनाने में लगाया है पार्टी ने अभी 6 सीटों पर प्रत्याशी तय नहीं किए हैं। रंजीत रावत व किशोर उपाध्याय सहित कई नेताओं के नामों पर अभी फैसला नहीं हो सका है जिसमें डॉ हरक सिंह का भी नाम शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here