अंतरजातीय प्रेम विवाह करने पर दलित नेता की बेरहमी से हत्या

0
508

ससुराल पक्ष के तीन हत्यारोपी गिरफ्तार

अल्मोड़ा। अंतरजातीय प्रेम विवाह करने पर एक दलित नेता की उसके ससुराल पक्ष ने हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने हत्यारों की कार से दलित नेता का शव बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि वर्ग संघर्ष की आंशका को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है।
मामला अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण का है। जानकारी के अनुसार पे्रम विवाह करने पर ससुराल पक्ष द्वारा बीते रोज उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के दलित नेता जगदीश चंद्र की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि सल्ट के पनुवाधौखन निवासी जगदीश चंद्र पुत्र केश राम और भिकियासैंण निवासी गीता उर्फ गुड्डी ने बीती 21 अगस्त को गैराड़ मन्दिर में पे्रम विवाह कर लिया था। इस प्रेम विवाह से गीता उर्फ गुड्डी के परिजन नाराज थे। शादी से पहले गीता अपने सौतेले पिता जोगा सिंह, सौतेले भाई गोविंद सिंह व भावना पत्नी जोगा सिंह के साथ रहती थी। जिन्होने बीते रोज जगदीश चंद्र को भिकियासैंण मेें दबोच लिया जिसके बाद वह उसे एक वाहन से अपहरण कर ले गये और उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने देर शाम उक्त वाहन से ही जगदीश चंद्र का शव बरामद कर तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि जगदीश चंद्र दो बार उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुका है। बहरहाल पुलिस ने वर्ग संघर्ष की आंशका के मद्देनजर सल्ट, भतरोजखान क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here