कांग्रेस तो डूबता जहाज हैः योगी

0
553

किशोर उपाध्याय को भारी मतों से विजय बनाने की अपील

देहरादून/टिहरी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के आखरी दिन मैदान में उतरे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां टिहरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आस्था और देश का अपमान करने वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है।
योगी ने कहा कि भाजपा की पहली प्राथमिकता राष्ट्र है, राष्ट्र है तो हम हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है। यह आस्था की गंगा बहती है। कांग्रेस इस देवभूमि की सभ्यता और संस्कृति के साथ घिनौना मजाक कर रही है। वह तुष्टीकरण की राजनीति पर आमादा है उत्तराखंड में धामों की बात होती है मंदिरों और मठों की बात होती है। गंगा यमुना की बात होती है। लेकिन कांग्रेस यहां मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि आप को कांग्रेस को उसके मंसूबों में सफल नहीं होने देना है।
योगी ने कहा कि उत्तराखंड के पास क्या नहीं है ? अकेले पर्यटन से ही सब कुछ हो सकता है, उत्तराखंड के विकास के लिए पर्यटन ही काफी है। उन्होने कहा कि अब तक आप डबल इंजन की बात करते थे लेकिन मैं कह रहा हूं आपके पास ट्रिपल इंजन की सरकार है उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का इंजन भी आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि अभी दून—दिल्ली हाईवे का प्रस्ताव मेरे सामने आया मैंने आंखें बंद कर उस पर हस्ताक्षर कर दिए उत्तराखंड का भला हो सकता है होना चाहिए।
योगी ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता जो न हिंदू शब्द का अर्थ और न हिंदू धर्म को जानते हैं वह राहुल गांधी आज हिंदुत्व की परिभाषा कर रहे हैं उन्होंने राहुल गांधी को एक्सीडेंटल हिंदू बताते हुए कहा कि वह हिंदुत्व को क्या समझेंगे? उन्होने ने कहा कि विवेकानंद ने कहा था गर्व से कहो हम हिंदू हैं उन्होंने कहा कि हिंदू कोई सांप्रदायिक शब्द नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग अयोध्या में राम मंदिर बनने पर सवाल उठाते थे वह देख ले अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि किशोर उपाध्याय को 15 साल पहले मैंने कहा था कि कहां पड़े हो भाजपा में आ जाओ, उन्हें खुशी है कि आज वह हमारे साथ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने राज्य में जो विकास कार्य किए हैं वह कोई दूसरा नहीं कर सकता। उन्होने कहा कि उपाध्याय की भावनाएं राज्य के विकास की भावनाएं हैं वह अब भाजपा में रहकर पूरी होगी। योगी ने भाजपा कार्यकर्ताओं व जनता से भारी बहुमत से उन्हें जिताने की अपील की।

टिहरी विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने कहा कि विजयी एकादशी पर श्रद्धेय योगी आदित्यनाथ जी का टिहरी आकर मुझे आशीर्वाद प्रदान करने के लिये मैं अंतर्मन से कृतज्ञतापूर्ण आभार व्यक्त करता हूँ और टिहरी के भारतीय जनता पार्टी परिवार के सभी सदस्यों को सफल रैली के लिये हृदय से धन्यवाद व्यक्त करता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here