कांग्रेस को सता रहा है हार का डर

0
497

ईवीएम में गड़बड़ी हार की जिम्मेवारी से बचने का तरीकाः भाजपा

देहरादून। भले ही विपक्ष के नेता व अन्य दलों द्वारा विधानसभा चुनाव में जीत के बड़े—बड़े दावे किए जा रहे हो लेकिन जीत के इन दावों के बीच चुनाव परिणाम को लेकर वह कितने आशंकाओं से घिरे और डरे हुए हैं इसका जायजा भी उनके एवीएम पर उठाए जाने वाले सवालों से लगाया जा सकता है।
दरअसल ईवीएम को लेकर बहुत पहले से सवाल उठाए जाते रहे हैं। विपक्ष हर एक बड़े चुनाव के बाद ईवीएम में गड़बड़ी के मुद्दे को उठाता आया है इस बार भी विधानसभा चुनाव के बाद ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप विपक्षी नेताओं द्वारा की जा रही है। जबकि सत्ता पक्ष द्वारा इसे अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की बात कही जा रही है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस भी अब तक कई बार ईवीएम में गड़बड़ी और सर्विस वोटों की गणना व बैलेट पेपर वोटों में गड़बड़ी के आरोप लगा रही है। पूर्व सीएम हरीश रावत भी ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगा चुके हैं। भाजपा नेताओं का इस बारे में कहना है कि कांग्रेस को पता है कि वह चुनाव हार चुकी है इसलिए वह अब अपनी हार का ठीकरा फोड़ने वाले मुद्दों को तलाश करने में जुटी हुई है। भाजपा नेताओं का कहना है कि भाजपा एक बार फिर बड़े बहुमत के साथ चुनाव जीतने जा रही है। मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि 10 मार्च को होने वाली मतगणना के बाद काग्रेस और आप का सपना टूटने वाला है ऐसे में वह पहले से तैयारी कर रहे हैं कि अपनी हार का ठीकरा किसके सर फोड़ा जाए। भाजपा नेताओं का कहना है कि ईवीएम में गड़बड़ी की बात हमेशा कांग्रेस द्वारा ही क्यों की जाती है भाजपा ने तो किसी भी चुनाव में हारने के बाद कभी यह नहीं कहा कि उसे ईवीएम की गड़बड़ी ने हराया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि ईवीएम में भला कैसे गड़बड़ी हो सकती है। मतदान से पूर्व सभी ईवीएम की बारीकी से जांच होती है। तथा मतदान के बाद सील की गई ईवीएम की मशीनों को कड़े सुरक्षा के पहरे पर रखा जाता है। निर्वाचन आयोग द्वारा इस बात को सुनिश्चित करने की भी व्यवस्था की गई है कि सभी मतदाता यह जान सकते हैं कि उसका वोट सही पड़ा है या नहीं फिर भला कैसे कोई गड़बड़ी हो सकती है?
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पूर्व समय में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर सभी दलों से कहा गया था कि कोई नेता यह सिद्ध करके दिखाएं कि इस तरह गड़बड़ी की जा सकती है। लेकिन किसी ने भी इस चुनौती को स्वीकार नहीं किया था। ईवीएम के सर अपनी हार की जिम्मेवारी डालकर नेता अपनी हार स्वीकार करने से बचना चाहते हैं इसलिए बार—बार ईवीएम में गड़बड़ी की बात कही जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here