कॉमेडियन ने फेसबुक लाइव के दौरान की सुसाइड की कोशिश

0
285


मुंबई। द कपिल शर्मा शो में काम कर चुके एक कॉमेडियन ने फेसबुक लाइव के दौरान अपनी जान लेने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने सही समय पर मौके पर पहुंचकर कॉमेडियन को अस्पताल पहुंचाया और जान बचा ली। रिपोर्ट के अनुसार,जूनियर आर्टिस्ट और कपिल शर्मा शो में काम कर चुके कॉमेडियन तीर्थानंद राव फेसबुक पर लाइव थे। फेसबुक लाइव के दौरान ही तीर्थानंद ने फिनाइल पी लिया। हालांकि इस दौरान कॉमेडियन के किसी जानने वाले ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कॉमेडियन को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि तीर्थानंद राव को जूनियर नाना पाटेकर के नाम से भी जाना जाता है। तीर्थानंद ने सोशल मीडिया पर लाइव बातचीत के दौरान कहा कि ‘उनकी इस हालत के लिए एक महिला जिम्मेदार है और अगर उनके साथ कुछ गलत होता है तो उन्हें न्याय मिलना चाहिए। इस महिला की दो बेटियां हैं और तीर्थानंद उनके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था।’ साथ ही तीर्थानंद ने कहा कि हम लिव इन में भी रह रहे थे। रिलेशनशिप के दौरान मुझे पता चला कि वो प्रॉस्टीट्यूशन का काम करती है। मैं उससे पीछा छुड़वाना चाहता था।’ तीर्थानंद ने बताया,’इस बीच वो महिला मुझे धमकी देने लगी। उल्टा उन्होंने मुझपर केस भी कर दिया था। केस के डर से मैं लंबे समय से अपने घर से भागता फिर रहा हूं। मैं कई दिनों से अपने घर तक नहीं जा पाया और फुटपाथ पर सोने को मजबूर था। मैं इससे तंग आ चुका हूं और यही वजह है कि मैं खुद को खत्म करना चाहता हूं।’ कॉमेडियन ने यह भी कहा कि अब वो महिला उन्हें शादी करने के लिए ब्लैकमेल कर रही हैं। जिस वजह से वो फिनाइल पी रहे हैं। तीर्थानंद को ऐसा करते देखकर उनके कुछ ऑनलाइन दोस्तों ने नजदीकी पुलिस में थाने में कॉल किया और तुरंत बाद शांति नगर पुलिस चौकी से पुलिस की टीम उनके घर पहुंची, जहां कॉमेडियन बेहोशी की हालत में नजर आए। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल एडमिट किया गया है। तीर्थानंद का कहना है कि उस महिला के कारण उनपर 3-4 लाख रुपये का कर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here