सीएम धामी ने लांच किया अपणि सरकार पोर्टल, अब घर बैठे बन सकेंगे सभी प्रमाण पत्र

0
322
cm dhami k pryaso se char dham yatra suru

देहरादून। अब प्रदेश के लोगों को अपने छोटे—छोटे कामों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब उन्हें घर बैठे ही सभी प्रकार के प्रमाण पत्र मिल सकेंगे। इससे उनका समय और पैसा तो बचेगा ही साथ ही भ्रष्टाचार को रोकने में मदद मिलेगी।
यह बात आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपणि सरकार पोर्टल की लांचिंग के बाद कही। उन्होंने कहा कि सरकार से मिलने वाली किसी भी सुविधा का लाभ लेने के लिए लोगों को जो दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं उन्हें इस पोर्टल से मुक्ति मिल सकेगी। उनका कहना है कि काम भले ही छोटे छोटे होते थे लेकिन जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे कामों के लिए उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे तथा घंटों लाइनों में खड़ा होना पड़ता था। लेकिन अब उनके यह काम घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करने पर एक निर्धारित समय सीमा के अंदर हो सकेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज जो पोर्टल लांच किया गया है उसमें नौ सरकारी विभागों को जोड़ा गया है तथा इन विभागों द्वारा किए जाने वाले काम इस पोर्टल के जरिए किये जाने संभव होंगे। इससे अब लोगों को तहसील, ब्लॉक और दूसरे दफ्तरों के चक्कर काटने से मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि इन सरकारी विभागों को ऑनलाइन सुविधा से जोड़ा गया है। अब तक जिन कामों के लिए लोगों को रिश्वत देनी पड़ती थी वह काम पूरी पारदर्शिता से हो सकेंगे इससे सरकार के भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति को भी बल मिलेगा तथा भ्रष्टाचार को रोकने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर सूचना एवं प्रौघोगिकी मंत्री बंशीधर भगत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here