सीएम दिल्ली रवाना, नड्डा से चुनाव पर होगी चर्चा

0
362
world tourist day

पीएम के दौरे व देवस्थानम बोर्ड पर वार्ता संभव

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शाम देहरादून से दिल्ली रवाना हो गए हैं आज शाम 6 बजे उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात होगी। जिसमें प्रत्याशियों के चयन और चुनावी तैयारियों पर चर्चा होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी साथ होंगे तथा बैठक में चुनाव प्रभारी और प्रदेश प्रभारी भी शामिल होंगे। इस बाबत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि पार्टी और सरकार से जुड़े कई ऐसे मुद्दे होते हैं जिनके बारे में पार्टी के बड़े नेताओं से बातचीत होती रहती है उन्होंने कहा कि भाजपा का मुख्यालय दिल्ली में है तो आना जाना तो लगा ही रहता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार देवस्थानम बोर्ड के मुद्दे पर जल्द फैसला लेने के पक्ष में है। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री हाईकमान की मर्जी के बिना कोई फैसला नहीं लेना चाहते हैं इस बैठक में उनके द्वारा हाईकमान की राय भी ली जा सकती है। तथा राष्ट्रीय नेताओं के कार्यक्रमों के बारे में इस बैठक में चर्चा होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी चार दिसंबर को देहरादून आने वाले हैं भले ही वह अभी बीते दिनों दो बार उत्तराखंड आ चुके हैं लेकिन यह पहला उनका चुनावी दौरा होगा जब वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर भी मुख्यमंत्री धामी के साथ चर्चा की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here