चार धाम यात्रा फिर शुरू

0
328

केदार धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
गौरीकुंड से धाम तक खचाखच भरे है यात्री
गंगोत्री मार्ग पर लगा है 5 किलोमीटर लंबा जाम

उत्तरकाशी/रुद्रप्रयाग। बारिश व बर्फबारी के कारण दो दिनों से बंद पड़ी चार धाम यात्रा को आज सुबह मौसम साफ होते ही फिर शुरू कर दिया गया है तथा हेली सेवाएं भी आज से संचालित हो गई हैं।
मौसम की विषमताओं के कारण केदारनाथ और यमुनोत्री धाम जाने वाले यात्रियों को स्थानीय प्रशासन द्वारा यात्रा पड़ावों पर रोक दिया गया था। दो दिन बाद आज इन यात्रियों को अगले पड़ावोेंं के लिए रवाना किया गया है। गौरीकुंड से आज सुबह 15 हजार यात्रियों को केदारधाम के लिए रवाना किया गया। बाबा के दर्शनों के अभिलाषी श्रद्धालुओं में इस दौरान भारी उत्साह देखा गया। कई दिनों से पड़ावों पर रुके इन यात्रियों की भारी भीड़ के कारण सोनप्रयाग से गौरीकुंड और गौरीकुंड से धाम तक जाम की स्थिति देखी गई। इस दौरान गौरीकुंड से धाम के बीच 5 किलोमीटर के पैदल रास्ते पर इस कदर जाम की स्थिति देखी गई कि लोगों के पैर रखने की जगह भी नहीं बची थी। वही यमुनोत्री और गंगोत्री मार्गों पर आज श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण हर्षिल और नंदानी के बीच 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आमतौर पर इस रास्ते को तय करने में यात्रियों को आधे से एक घंटे का समय लगता है लेकिन जाम के कारण अब यह दूरी तय करने में 4 से 5 घंटे तक का समय लग रहा है।
उधर चमोली से प्राप्त समाचारों के अनुसार आज सुबह से ही धाम में धूप खिली हुई है तथा मौसम सुहाना है। यात्रियों को दो दिन बाद सर्दी से थोड़ी राहत मिली है। बद्रीनाथ धाम के आसपास की पहाड़िया बर्फ से ढक चुकी है और धाम का नजारा अत्यंत ही मनमोहक लग रहा है। दो दिन के खराब मौसम के कारण जो यात्री पड़ावों पर ठहरे हुए थे आज यात्रा पर हैं सभी धामों में आज यात्रियों की भारी भीड़ है। उल्लेखनीय है कि अब तक सभी चारों धामों में दस लाख से भी अधिक यात्री पहुंच चुके हैं। सबसे ज्यादा यात्री केदारधाम पहुंचे हैं अब तक केदार धाम में 3 लाख 40 हजार लोग दर्शन कर चुके हैं वहीं बद्रीनाथ धाम में 3 लाख 15 हजार लोग पहुंचे हैं। गंगोत्री धाम में अब तक एक लाख 41 हजार और यमुनोत्री धाम में 1 लाख 90 हजार लोग दर्शन कर चुके हैं। जबकि हेमकुंड साहिब जाने वाले 7 हजार श्रद्धालु हैं चार धाम यात्रा के दौरान अब तक विभिन्न कारणों से 70 से से अधिक लोगों की जान जा चुकी है सबसे ज्यादा 34 मौतें केदार धाम यात्रा के दौरान हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here