‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान हंगामा

0
373


कोलकाता। मशहूर फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर एक बार फिर से बवाल मच गया है। आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज होना था, लेकिन फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान कोलकाता में इसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया। फिल्म के ट्रेलर को रिलीज नहीं करने दिया गया। हंगामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। आज 16 अगस्त को फिल्म का पश्चिम बंगाल में ट्रेलर रिलीज होना था, लेकिन कई सिनेमाघरों ने डायरेक्टर की अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करने से साफ मना कर दिया। डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने खुलासा किया कि 7 सिनेमाघरों ने सरकार की तरफ से दबाव का हवाला देते हुए उनकी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से मना कर दिया। हालांकि इन अड़चनों के बावजूद डायरेक्टर ने दावा किया कि फिल्म का ट्रेलर आज की तय तारीख पर ही रिलीज होगा।
सिनेमाघरों के हाथ खड़े करने के बाद विवेक अग्निहोत्री अब अपनी अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर होटल में लॉन्च करेंगे। विवेक की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर पहले से ही काफी विवाद छिड़ गया है जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज डेट को भी टालना पड़ा था। टीएमसी नेताओं ने डायरेक्टर की फिल्म का कड़ा विरोध जताते हुए उनपर कई एफआईआर दर्ज कराई हैं। टीएमसी नेताओं का आरोप है कि विवेक अपनी फिल्म के जरिए बंगाल में दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि डायरेक्टर ने अबतक एक एफआईआर पर कोर्ट से स्टे ऑर्डर ले लिया है। अपनी फिल्म पर हो रहे विवाद के बारे में बात करते हुए वो कहते हैं कि उन्हें नहीं समझ आ रहा है कि आखिर उनकी फिल्म पर इतना विवाद क्यों हो रहा है। टीएमसी उनकी फिल्म की रिलीज को रोकने के हर मुमकिन कोशिश कर रही है। वो कहते हैं, ‘आज 16 अगस्त को कोलकाता में हिंदूओं का नरसंहार हुआ था। सुहारावर्दी के कहने पर ये नरसंहार हुआ था जिसे बंगाल का कसाई भी कहा जाता है। 40,000 हजार लोग मारे गए थे और 40, 000 लोगों ने हुगली नदी में कूद कर अपनी जान दे दी थी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here