चेन लूट व चोरी की घटनाओं का खुलासा, एक गिरफ्तार

0
306

देहरादून। अलग—अलग घटनाओं में राह चलती 2 महिलाओं से चैन स्नैचिंग करने वाला शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने लूटी गयी एक चेन, एक मंगलसूत्र व 8 हजार की नगदी भी बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि कोतवाली ऋषिकेश में रूबी उर्फ अंजलि पत्नी सचिन निवासी जाटव नगर जिला सहारनपुर द्वारा तहरीर देकर बताया गया था कि 22 जुलाई 2022 को मैं अपनी बीमार चाची को देखने द्विवेदी हॉस्पिटल आशुतोष नगर ऋषिकेश में आई थी जिन्हें देखने के पश्चात जब मैंं शाम को आशुतोष नगर होते हुए अपने घर जा रही थी अचानक पीछे से आये अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझे धक्का देकर मेरे गले से मेरी सोने की चेन लूट गयी गयी थी। वहीं दूसरी ओर राजेंद्र सिंह नेगी पुत्र स्वर्गीय सावन सिंह नेगी निवासी गंगा नगर द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर देकर बताया गया था कि 23 जुलाई 2022 को मेरी पत्नी दीपा देवी जब सुबह हनुमंतपुरम गंगानगर पार्क के पास घूम रही थी तभी पीछे से आये अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके गले से चेन लूट ली गयी है। दोनो मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चेन स्नैचर की तलाश शुरू कर दी गयी। इस बीच पुलिस को पता चला कि उक्त दोनों घटनाओं को घटित करने वाला अपराधी सोनी पुत्र मेहर चंद निवासी पीट बाजार ज्वालापुर थाना ज्वालापुर जिला हरिद्वार है, जो कि पूर्व में भी इसी प्रकार की तथा अन्य चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है। जिस पर पुलिस ने आज सुबह एक सूचना के बाद आरटीओ ऑफिस बाईपास रोड ऋषिकेश के पास से चेन स्नैचर सोनी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 8000 रूपये नगद, एक चेन एवं मंगलसूत्र बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि 22 जुलाई को मेरे द्वारा ऋषिकेश में सदानंद मार्ग पर एक महिला से चेन छीनी गई थी, जिसको मैंने बाद में राह चलते किसी व्यक्ति को 15 हजार में बेच दिया गया था। उनमें से कुछ पैसे मैंने खर्च कर दिए हैं जो 8 हजार रूपये आपको मेरे पास से बरामद हुए हैं यह उन्हीं पैसों में से बचे हैं तथा 23 जुलाई को गंगानगर में एक बुजुर्ग महिला से मैंने सोने की चेन छीनी थी जो मेरी जेब से आपको बरामद हुई है। मंगलसूत्र के संबंध में पूछने पर आरोपीे द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा लगभग 2 माह पूर्व रायवाला क्षेत्र में एक बंद मकान में चोरी की गई थी, जहां से मुझे यह मंगलसूत्र मिला था। आज मैं यह लूटी गई चेन तथा चोरी किए गए मंगलसूत्र को बेचने की फिराक में घूम रहा था कि आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

चोरी का खुलासा, चार लोगों को गिरफ्तार किया

देहरादून। पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के जेवरात व अन्य सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि प्रदीप कुमार पुत्र सुखराम निवासी तेलपुर, मेहूंवाला कोतवाली पटेलनगर में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने बच्चों के साथ बाहर गये थे आज जब वह वापस आये तो उसने देखा कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ था तथा अन्दर सारा सामान बिखरा हुआ था। चोर उसके घर से अलमारी मे रखे आभूषण (गले का हार, मंगलसूत्र, कान के बून्दे, दो अगूठी, दो पायल, बच्चे की पायल, कान की बाली) व नगदी आदी चोरी कर ली गयी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर रविन्द्र सिह यादव द्वारा स्वयं के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस—पास व आने जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 35 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया पुलिस टीम को सूचना मिली कि घटनाओ को अंजाम देने वाले लोगों को निरंजनपुर मण्डी के पीछे खाली ग्राउण्ड में बैठे है, जो सम्भवत चोरी की गई ज्वैलरी को बेचने की फिराक में है। उत्तQ सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा उत्तQ स्थान पर
दबिश देकर निरंजनपुर मण्डी के पीछे खाली में बैठे चार लोगो को मौके पर पकड़ लिया गया, जिनसे नाम पता पूछते हुये एक एक करके उनकी जामा तलाशी ली तो पहले ने अपना नाम महाबीर सिंह पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम माजरा थाना पटेलनगर बताया, दूसरे ने अपना नाम अनुज पुत्र राजेन्द्र निवासी माजरा, तीसरे ने अपना नाम विपिन पुत्र दिनेश निवासी गाँव अलावलपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार हाल पता गोयल इन्जिनियर्स सर्विस सेन्टर सेवला कलां पटेलनगर बताया तथा चौथे नाबालिक युवक था। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी गये जेवरात बरामद कर लिये। सभी से बरामदा आभूषण के सम्बन्ध मे पूछाताछ की तो उन्होंने तेलपुर में चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here