सीडीएस जनरल बिपिन रावत मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित

0
615

बेटियों कृतिका और तारिणी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया


नई दिल्ली। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को आज मरणोपरांत पद्म विभूषण से अलंकृत किया गया है, उनकी बेटियों कृतिका और तारिणी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया। सीडीएस जनरल रावत की 8 दिसंबर को तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। उल्लेखनीय है कि पद्म विभूषण भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। जनरल बिपिन रावत को 31 दिसंबर 2019 को देश के पहले सीडीएस के रूप में नियुक्त किया गया था। इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया वहीं पैरालंपिक रजत पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया को पद्म भूषण मिला इसके अलावा साइरस पूनावाला को व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here