खाई में गिरी कार, चार की मौत तीन घायल

0
231



पौड़ी। सड़क दुर्घटना में आज दोपहर एक कार के खाई में गिर जाने से जहंा चालक सहित चार लोगों की मौत हो गयी वहीं तीन गम्भीर रूप से घायल हुए है। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया और घायलों और मृतकों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहंा उनकी हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हे हायर सेंटर रैफर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक और घायल किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
सड़क दुर्घटना का यह मामला खिर्सू के कठुली गांव के समीप घटित हुआ है। बताया जा रहा है कि यह पूरा परिवार कठुली से परसुंडाखाल विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था। श्रीनगर कोतवाली पुलिस के अनुसार घटना में चार लोगों की मौत हुई है जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। जिन्हे हायर सेंटर भेजा जा रहा है। फिलहाल घायल सीएचसी खिर्सू में भर्ती है। मृतकों में सृष्टि नेगी पुत्री (18)सुरेश नेगी निवासी परसुण्डाखाल, मनवर सिंह (चालक) निवासी ग्राम चोपड़ा, कु. आरूषी (13) पुत्री अजय निवासी उरेगी व सौम्या (9) पुत्री गणेश निवासी उरेगी पौड़ी गढ़वाल शामिल है वहीं घायलों के नाम साक्षी नेगी (14) पुत्री सुरेश नेगी निवासी परसुण्डाखाल, समीक्षा (15) पुत्री विनोद रावत निवासी ग्राम कठुली व सागर (11)उर्फ कान्हा पुत्र अजय निवासी ग्राम उरेगी जनपद पौड़ी गढ़वाल बताये जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here