बुली बाई एप मामले में एक और युवक कोटद्वार से गिरफ्तार

0
542

देहरादून। बुली बाई एप मामले में मुम्बई पुलिस ने कल देर रात एक और युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक पौड़ी जिले के कोटद्वार का रहने वाला है, जिससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में अब तक एक युवती सहित तीन गिरफ्तारी हो चुकी है।
बता दें कि पिछले दिनों बुली बाई एप के सदस्यों द्वारा एक समुदाय की महिलाओं की तस्वीरें नीलामी के लिए पोस्ट की गयी थी जिससे चलते महाराष्ट्र में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गयी थी। इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए मुम्बई पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू की। जिसमें सबसे पहले बेंगलुरू से एक इंजीनियर के छात्र को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद मुम्बई पुलिस की एक टीम बीते रोज उत्तराखण्ड पहुंची और यहंा उन्होने रूद्रपुर से आदर्श कालोनी निवासी श्वेता सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में पूछताछ के बाद मुम्बई पुलिस पौड़ी जिले के कोटद्वार पहुंची और देर रात नींबूचौड़ क्षेत्र से एक और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक का नाम मंयक रावत बताया जा रहा है जो दिल्ली के एक कालेज का छात्र है। बहरहाल पुलिस आरोपी युवक मंयक से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here