ब्रिटिश अखबार का दावा: पाकिस्तान में अपने दुश्मनों को ठिकाने लगा रहा भारत

0
180

विदेश मंत्रालय ने ‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट को किया खारिज

नई दिल्ली। पाकिस्तान में पिछले कुछ सालों में एक के बाद एक भारत के ‘दुश्मनों’ का खामा हो रहा है। अब इसको लेकर ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत सरकार ने विदेशी धरती पर रहने वाले आतंकवादियों को खत्म करने की एक व्यापक रणनीति बनाई है और उसी रणनीति के हिस्से के रूप में पाकिस्तान में एक गुप्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है। खुफिया अधिकारियों का दावा है कि 2020 से अब तक 20 हत्याएं की गई हैं। हालांकि, भारत ने आरोपों का खंडन किया और दुर्भावनापूर्ण बताया है। विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन के दैनिक ‘द गार्जियन’ की एक रिपोर्ट में कही गई उन बातों को खारिज किया है जिसमें भारत पर आतंकवादियों को खत्म करने के लिए पाकिस्तान में टारगेट किलिंग करने का आरोप लगाया गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे झूठा और दुर्भावनापूर्ण भारत विरोधी प्रचार कहा है। उसने विदेश मंत्री एस जयशंकर के कथन का हवाला दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि, ”अन्य देशों में लक्षित हत्याएं” भारत सरकार की नीति नहीं है।
द गार्जियन ने अपनी रिपोर्ट में भारतीय और पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के हवाले से बड़ा दावा किया है। रिपोर्ट में दोनों देशों के खुफिया अधिकारियों के साथ इंटरव्यू और पाकिस्तानी जांचकर्ताओं की तरफ से शेयर किए गए दस्तावेज का जिक्र किया है। इसमें कहा गया कि भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) ने 2019 (पुलवामा अटैक की घटना) के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक साहसी दृष्टिकोण अपनाया और कथित तौर पर विदेशों में अपने दुश्मनों का खात्मा करने की कार्रवाई शुरू की। रिपोर्ट में दावा किया गया कि खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) को सीधे तौर पर प्रधानमंत्री का कार्यालय नियंत्रित करता है। दिल्ली ने उन लोगों को निशाना बनाने के लिए ऑपरेशन चलाया है, जिन्हें वो भारत के प्रति दुश्मन मानता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here