बंशीधर भगत प्रोटेम स्पीकर नियुक्त

0
703

विधानसभा सचिव ने की अधिसूचना जारी

देहरादून। भले ही अभी भाजपा द्वारा नए सीएम के नाम पर फैसला न किया गया हो लेकिन विधानसभा प्रशासन द्वारा सरकार गठन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। राज्यपाल के निर्देश पर विधानसभा सचिव द्वारा अधिसूचना जारी कर बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
संवैधानिक प्रक्रिया के तहत सरकार गठन की प्रक्रिया के तहत प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की जाती है। प्रोटेम स्पीकर नवनिर्वाचित विधायकों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाता है जिसके बाद ही विधायकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) का चयन किया जाता है। विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल द्वारा आज इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
राज्य की पांचवी विधानसभा के गठन के लिए पांच बार के विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। 10 मार्च को आये विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 47 सीटें जीतकर राज्य में अपनी सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया है। इसके बाद प्रशासन स्तर पर नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भाजपा विधानमंडल की बैठक में विधायक दल के नेता का चयन होने के बाद वह अपनी सरकार गठन का दावा—पत्र राज्यपाल को सौपेंगे और राज्यपाल के आदेश पर सरकार का शपथ ग्रहण होगा। जिसमें महामहिम द्वारा सीएम और उनके मंत्रिमंडल सहयागियों को शपथ दिलाई जाएगी जो विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। इसके साथ ही सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी होगी और नई सरकार अस्तित्व में आ जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here